मनोरंजन

‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ का टीजर OUT, साथ नजर आएंगे परेश रावल, निरहुआ, अनंत विजय जोशी

अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ एक निर्भीक योगी की कहानी पेश करता है, जो टूटती व्यवस्था को ललकारता है और नेतृत्व की परिभाषा को नए रूप में गढ़ता है .

 

हाइलाइट्स
  • अनंत विजय जोशी का अभिनय
  • स्टारकास्ट और टीम
  • जानें फिल्म की रिलीज डेट
अनंत विजय जोशी के साथ परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ समेत कई स्टार्स से सजी ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ का टीजर रिलीज हो गया है. जिसमें दर्शकों को एक ऐसे साधु से मिलवाती है, जो केवल ध्यान में लीन नहीं, बल्कि व्यवस्था बदलने की ठान चुका है. टीजर में जिस यात्रा की झलक दिखाई गई है, वह किसी काल्पनिक सुपरहीरो की नहीं, बल्कि एक वास्तविक भगवाधारी सुधारक की है, जिसने माफिया राज को चुनौती दी, दोहरे चेहरे वाले सिस्टम की जड़ें हिलाईं और सत्ता के गलियारों में बेखौफ खड़ा हो गया. 

यह टीजर सवाल उठाता है कि क्या योगी सिर्फ साधना का प्रतीक है या फिर एक ऐसा चेहरा जो सड़ी-गली व्यवस्था को जड़ से उखाड़ सकता है? टीजर के विजुअल्स और वॉइसओवर, राजनीति और अंडरवर्ल्ड के गठजोड़ की परतें खोलते हैं. भगवा कपड़ों में शांत लेकिन भीतर से बवंडर बन चुके योगी की छवि, इस फिल्म को पारंपरिक राजनीतिक फिल्मों की भीड़ से अलग खड़ा करती है.

अनंत विजय जोशी का अभिनय
फिल्म में योगी की भूमिका निभा रहे हैं अभिनेता अनंत विजय जोशी, जिनका टीज़र में संयमित लेकिन जोशीला अभिनय लोगों को चौंका रहा है. उनका किरदार सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि एक आइडिया है – वह जो भीतर आग लिए बैठा है और ऊपर से संत-सा शांत है.
स्टारकास्ट और टीम
फिल्म में अनंत विजय जोशी के साथ परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, राजेश खट्टर, पवन मल्होत्रा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे दमदार कलाकार नज़र आएंगे. निर्देशन किया है रविंद्र गौतम ने और निर्माण किया है ऋतु मेंगी ने. पटकथा दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है, जबकि मीत ब्रदर्स ने संगीत में भावनात्मक गहराई जोड़ी है. सिनेमैटोग्राफी विष्णु राव की है और प्रोडक्शन डिजाइन उदय प्रकाश सिंह का है. सहयोगी निर्माता हैं सूरज सिंह (बी-लाइव प्रोडक्शंस) और इतिहासा एकेडमी.
रिलीज़ डेट
‘अजेय’ दुनियाभर में 1 अगस्त 2025 को रिलीज़ होने जा रही है. यह फिल्म न केवल एक नेता की कहानी है, बल्कि हर उस युवा की आवाज़ है जो बदलाव चाहता है, हर उस आम आदमी की पुकार है जो अपने हिस्से का न्याय चाहता है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button