महाराष्ट्र

महाराष्ट्र:’चुनाव से पहले लोगों को भड़काने की कोशिश’, उद्धव के काफिले पर हुए हमले को लेकर बोले संजय राउत

उद्धव ठाकरे पर हमले के मामले में पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारी ने बताया कि जिन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है उनमें से कई कुर्ला इलाके के निवासी हैं। नोटिस देने के बाद सभी लोगों को रिहा कर दिया जाएगा।

मुंबई

 

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के काफिले पर नारियल और गोबर से हमला किया गया। इस हमले पर पार्टी के नेता संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस हमले के लिए दिल्ली में बैठे अहमद साह अब्दली पर निशाना साधा। संजय राउत ने हमलावरों से कहा कि उनका इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने किसी भी पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है।

मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, “रात मे उद्धव टाकरे के काफिले पर हमला किया गया। आपसे ऐसा करवाया जा रहा है। दिल्ली के अहमद शाह अब्दली आपको महाराष्ट्र में इराजकता फैलाने के लिए सुपारी दे रहे हैं। आपका इस्तेमाल किया जा रहा है। आपके नेता सुपारी लेकर चुप रहते हैं, लेकिन आपको एक-दूसरे के खिलाफ लड़ाया जा रहा है। यह हमारे राज्य के लिए सही नहीं है। मैं किसी भी पार्टी का नाम नही लूंगा, लेकिन वे लोगों को भड़का रहे हैं, क्योंकि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाला है।”

उद्धव ठाकरे पर हमले के मामले में पुलिस ने 20 लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारी ने बताया कि जिन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है उनमें से कई कुर्ला इलाके के निवासी हैं। नोटिस देने के बाद सभी लोगों को रिहा कर दिया जाएगा। उद्धव की पार्टी के एक नेता ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों को भाजपा ने भेजा था।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close