कौन हैं तनजीम हसन शाकिब? जिन्होंने डेब्यू ODI में ‘हिटमैन’ को बनाया पहला शिकार, तिलक वर्मा की उड़ाई गिल्लियां
Who is Tanzim Hasan Sakib? 20 साल के तेज गेंदबाज तनजीम हसन शाकिब ने रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को सस्ते में आउट कर खूब सुर्खियां बटोरी. तनजीम ने रोहित को खाता भी नहीं खोलने दिया जबकि तिलक वर्मा वनडे डेब्यू में 9 गेंदों पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
नई दिल्ली.
किसी भी गेंदबाज के लिए इससे बढ़िया डेब्यू भला और क्या हो सकता है. भारत के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर के आखिरी मैच में बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से खलबली मचा दी. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तनजीम हसन शाकिब (Tanzim Hasan Sakib) को भारत के खिलाफ वनडे में डेब्यू का मौका मिला और इस उदीयमान पेसर ने मौको को दोनों हाथों से लपका. कप्तान शाकिब अल हसन ने तनजीम से मैच का पहला ओवर कराया और इस 20 साल के गेंदबाज ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे दिग्गज को आउट कर सनसनी मचा दी. आखिर कौन हैं तनजीम हसन शाकिब? जो भारत के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से रातोंरात स्टार बन गए, आइए जानते हैं.
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाए. भारत की ओर से रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने आए. टीम इंडिया के कप्तान से इस मैच में अच्छी पारी की उम्मीद थी जो पिछले मैच में अर्धशतक जड़कर यहां पहुंचे थे. लेकिन रोहित ने यहां निराश किया. 20 साल के युवा तेज गेंदबाज तनजीन हसन शाकिब ने रोहित को पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया.