ब्लॉग

कोलकाता मामले को हाई-प्रोफाइल बनाने वाली भाजपा(मोदी जी) ने अपने शासन में अपराध पर भगवा पर्दा डाल दिया ?

कोलकाता में डॉक्टर से रेप और हत्या की घटना पूरे देश में गूंज उठी है. इसका लोगों और खासकर राजनीतिक दलों और खासकर भाजपा ने कड़ा विरोध किया है। किसी भी कीमत पर बंगाल जीतने की चाह रखने वाली बीजेपी ने देश की बेटी के साथ हुए दुष्कर्म को राज के खेल की आड़ में लपेटकर राज्य में लगातार विरोध प्रदर्शन करने की गतिविधि शुरू कर दी है.

रैप के नाम पर राजनीति

साम, दाम, दंड और भेद के जरिए सत्ता हथियाने के लिए विपक्ष शासित राज्यों को लगातार परेशान कर रहे भाजपा नेताओं ने इस कुकृत्य को राजनीतिक रंग दे दिया है। देश में जब से निर्भया कांड हुआ है तब से लेकर आज तक देश में हजारों बलात्कार, हत्याएं और महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है और न ही कोई इस पर ध्यान देना चाहता है।

लोगों की भावनाओं, लोगों के दर्द, लोगों की बुरी हालत को सत्ता की भूखी पार्टियाँ जो किसी भी कीमत पर सत्ता में रहना चाहती हैं, राजमार्ट के मोहरे के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं। इसमें बीजेपी की ताकत है. कोलकाता में बलात्कार का ढोल पीटने वाली बीजेपी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि उनके राज्य में कितने अत्याचार हुए.
कोलकाता मामले को हाईप्रोफाइल बनाकर बीजेपी ने गांव को एकजुट किया

पिछले पंद्रह दिनों में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन इस पर भगवा पर्दा डाल दिया जाएगा और लोगों की आवाज दबा दी जाएगी या मामला सालों तक दबा रहेगा मामले को कानून के दायरे में लाकर ताकि जनता सब कुछ भूल जाये. रक्षाबंधन से लेकर पालने वाले दिन तक पंद्रह से ज्यादा बलात्कार और हत्या की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन भाजपा इसे नहीं छिपाएगी।

लोगों की परेशानी इतनी है कि अब देश का सर्वोच्च संवैधानिक पद भी बेमानी हो गया है. कोलकाता की घटना के बाद देश की महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अचानक सचेत हो गईं और उन्हें महिलाओं की चिंता होने लगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि अब बहुत हो गया. ये सब अब रुकना चाहिए. उनके नाम पर एक सरकारी दस्तावेज़ तैयार किया गया और सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया। उनके लेखन में कोलकाता का तो जोरदार जिक्र है लेकिन बीजेपी शासित राज्यों में हुए दंगों का नहीं.

मणिपुर में जब दो युवतियों को सरेआम नग्न घुमाया गया और उनके हाथ-पैर काट कर हत्या कर दी गयी, तब महामहिम की भावनाएँ कहीं गिर गईं। मुर्मू की चिंता तब कहीं खो गई जब शारीरिक शोषण झेलने वाली देश की महिला एथलीटों और पहलवानों को देश के राजमार्गों पर पीटा गया।

पिछले पंद्रह दिनों में बीजेपी शासित राज्यों में रेप की कई घटनाएं

बुलडोजर बाब के माध्यम से योगी जी के राज में आए दिन बलात्कार और शारीरिक शोषण की घटनाएं होती रहती हैं लेकिन कोई सहानुभूति और चिंता व्यक्त नहीं करता। यहां तक ​​कि जब एक भाजपा नेता द्वारा 2000 से अधिक महिलाओं के साथ बलात्कार और शारीरिक शोषण किया गया, तब भी राष्ट्रपति भवन के बाहर राष्ट्रपति का सम्मेलन नहीं देखा जा सका। शायद दुर्दशा की दूरबीन से बंगाल की पीड़ा सीधे दिल्ली से देखी जा सकेगी.

बात ये है कि बीजेपी ने देश की राजनीति को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. केवल सत्ता की दौड़ में भाग रहे इन नेताओं को विपक्ष की आपत्तियां दिखेंगी जबकि इनके अपने राज्यों और क्षेत्रों में रामराज्य, रामराज्य जा रहा है के नारे लगेंगे, यहां तक ​​कि अयोध्या में भी लोग भ्रष्टाचार से भरे हुए हैं लेकिन कोई नहीं है देखें या पूछें. गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में तीन-चार साल की बच्चियों के साथ सात-सात बार बलात्कार होता है और कोई देखता या बताता नहीं। लेकिन कोलकाता के लिए आगजनी करने वाले इस गिरोह को लोगों को बचाने में कोई दिलचस्पी नहीं है।

असल में बीजेपी रेप के नाम पर राजनीति कर लोकतंत्र को शर्मसार करना चाहती है. वह किसी भी कीमत पर बंगाल में ममता को सत्ता से बाहर कर खुद सत्ता में आना चाहते हैं। अगर बीजेपी को वाकई देश की बेटियों और वोटों की चिंता है तो पिछले पंद्रह दिनों में अपने ही शासित राज्यों में हुई इन बलात्कार की घटनाओं पर कोई बात क्यों नहीं कर रहा है. किस नेता ने मोमबत्ती पकड़ी या पोस्टर बनाए या रैलियां निकालीं और राज्य सरकार पर आरोप लगाया.

भाजपा सरकार के दोहरे चरित्र का प्रमाण

उत्तराखंड: 14 अगस्त

रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करने वाली युवती की रेप के बाद हत्या कर दी गई. जब लड़की अपने घर लौट रही थी तो दुष्कर्मी धर्मेंद्र कुमार पीछे से आया और उसे जबरन झाड़ी में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. धर्मेंद्र भी अपना सामान लेकर भाग गया और राजस्थान से पकड़ा गया.

छत्तीसगढ़: 19 अगस्त

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रक्षाबंधन की शाम मेले में गई 27 वर्षीय युवती से 10 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 4 आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है.

उत्तराखंड: 19 अगस्त

सगीरा के साथ देहरादून के अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर 5 लोगों ने बेरहमी से बलात्कार किया। 14 साल की एक लड़की को बस में खींच लिया गया, बलात्कार किया गया और सड़क पर फेंक दिया गया। बलात्कारियों में दो ड्राइवर भी शामिल हैं. सगीरा को अकेला देखकर दोनों ड्राइवरों ने बस में उसके साथ दुष्कर्म किया और अपने दोस्तों को बुलाकर सगीरा को उनके हवाले कर दिया.

उत्तर प्रदेश: 24 अगस्त

उत्तर प्रदेश के गौड़ा जिले में दो विद्याथिनियों का 4 बदमाशों ने अपहरण कर लिया और कुबरी जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। जब लड़कियां घर नहीं पहुंचीं तो उनके परिवार ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस उनका पता नहीं लगा सकी. लड़कियों को ढूंढने के बाद परिवार ने बलात्कारियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बलात्कारी भाग निकले। लड़कियों के नाम बताने के बाद भी पुलिस दो बलात्कारियों को पकड़ने में सफल रही.
राजस्थान: 25 अगस्त
राजस्थान के धौलपुर में उत्तराखंड की एक लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। लड़की को नौकरी के बहाने धौलपुर ले गए दो दोस्तों ने उसे एक महल जैसे घर में ले जाया। कमरे में बंद कर तीनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, मारपीट की और किसी को न बताने की धमकी दी। लड़की बाल-बाल बच गई और थाने पहुंच गई, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया।

असम: 24 अगस्त

22 अगस्त को असम के नागांव जिले में ट्यूशन से लौट रही 14 वर्षीय हिंदू लड़की के साथ पांच शोहदों ने सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी तोफीकुल इस्लाम उर्फ ​​तक्षुजुल को तो पकड़ लिया, लेकिन बाकी 4 फरार हैं। पुलिस का दावा है कि जांच के लिए ले जाते समय भागने की कोशिश में इस्लाम झील में डूब गया.

महाराष्ट्र: 21 अगस्त

ठाणे के पास बदलापुर के एक स्कूल में पढ़ने वाली 4 साल की मासूम बच्ची को 23 साल के दरिंदे ने अपना शिकार बना लिया। मासूम लड़कियों की सुरक्षा के लिए स्कूल में कोई व्यवस्था नहीं थी और लड़कियों को अकेले शौचालय जाने की इजाजत थी। हवासखोर ने इसका फायदा उठाया और लड़कियों के साथ गंदी हरकतें कीं. महाराष्ट्र सरकार ने इस कदम का विरोध करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

महाराष्ट्र: 27 अगस्त

26 अगस्त को, रत्नागिरी में नर्सिंग कॉलेज की छात्रा विद्याथी का देवरुख में बस स्टैंड से कॉलेज जाते समय एक ऑटो चालक ने अपहरण कर लिया और उसके साथ बलात्कार किया। ड्राइवर ने 19 साल की पीड़िता को पीने के लिए पानी दिया. पानी पीते ही वह बेहोश हो गई। जब लड़की को होश आया तो वह जंगल में थी, उसके कपड़े फटे हुए थे, हाथों पर चोट के निशान थे. दुष्कर्म की जानकारी होने पर वह अस्पताल पहुंची और शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ सकी।
मध्य प्रदेश: 19 अगस्त

नरसिंहपुर में तीन युवकों ने 18 साल की लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया. उसके बाद लड़की को ब्लैकमेल कर अपने साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करने की चौंकाने वाली घटना एक हफ्ते पहले हुई है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उससे पहले ही लड़की का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया गया.

उत्तर प्रदेश: 26 अगस्त

उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद के भगौतीपुर गांव की 16 और 18 साल की दो युवतियों के शव अंबावाड़ी में आम के पेड़ से लटके मिले। दोनों के शव एक ही दुपट्टे के दोनों छोर से लटक रहे थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि उसके शरीर पर पिटाई के कोई निशान नहीं हैं, लेकिन रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि उसके साथ रेप हुआ है या नहीं. घटना स्थल से उनके मोबाइल जांच के लिए भेजे गए हैं। जन्माष्टमी की रात दोनों दोस्त जहां जश्न में शामिल होने गए थे, वहां से वापस नहीं लौटे। परिजनों के खोजबीन के दौरान मंगलवार की सुबह दोनों का शव मिला.

 

भाजपा -मोदी सरकार सत्ता हथियाने जो खेल आप खेल रहे हो वो देश की जनता जान चुकी हैं सत्ता हथियाने आप किस हद तक जा रहे हों ये देश की जनता को पता है बस………….?

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close