टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं हार्दिक पंड्या

टीम इंडिया आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. पहले हार्दिक पंड्या इस सीरीज में टी20 टीम की कमान संभालने में सबसे आगे थे. लेकिन वह वर्ल्ड कप से बाहर हैं. खबर है कि वह इस सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
नई दिल्ली.
टीम इंडिया आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (World cup 2023) के बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है. पहले हार्दिक पंड्या इस सीरीज में टी20 टीम की कमान संभालने में सबसे आगे थे, लेकिन वह वर्ल्ड कप से बाहर हैं. अब खबर आ रही है कि वह नवंबर-दिसंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार हार्दिक पंड्या ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान वह गेंद रोकने के चक्कर में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. पंड्या उसके बाद भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेले. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु भेज दिया गया. 2 हफ्ते पहले पंड्या ने नेट्स में गेंदबाजी की थी. पहली 3 गेंद करने पर उन्हें किसी भी तरह की तकलीफ महसूस नहीं हुई थी. लेकिन चौथी गेंद करने पर पंड्या को एकंल में दर्द महसूस हुआ.
पंड्या के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में मौका दिया था. लेकिन उन्हें अब तक एक भी मैच में मौका नहीं मिला है. भारतीय टीम अब फाइनल में पहुंच गई है और रोहित शर्मा विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही फाइनल मैच खेलना चाहेंगे. बता दें कि सिर्फ 5 गेंदबाजों के दम पर रोहित एंड कंपनी ने वर्ल्ड का आधे से ज्यादा सफर तय किया. उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तानी दी जा सकती है.
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संभावित भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, दीपक चाहर