ट्रेन में महिला का पर्स चोरी, बाहर स्टेशन पर खड़ी दर्जन भर महिलाओं में दिखी हरकत फिर…

मध्यप्रदेश के जबलपुर में जीआरपी पुलिस ने महिला चोर गैंग को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं रेलवे स्टेशन और ट्रेन में घूम-घूम कर चोरी और लूट की वारदात करती थीं. ये इतनी शातिर हैं कि पलक झपकते ही सोने चांदी के जेवर चोरी कर लेती हैं. सभी आरोपी महिलाएं महाराष्ट्र में नागपुर के भगवानपुरा इलाके की रहने वाली हैं. उनके पास से लाखों की कीमत का चोरी का माल जब्त किया गया है.
जबलपुर जीआरपी पुलिस ने अंतर्राज्यीय महिला चोर गैंग को गिरफ्तार किया है.
क्जबलपुर
जबलपुर जीआरपी पुलिस ने महिलाओं का एक गैंग पकड़ा जो कई राज्यों में चोरी कर रहा था. गैंग ट्रेन और स्टेशन पर महिलाओं के पर्स और सामान पर हाथ साफ करता था. ये सभी महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली हैं. इनके पास से 6 लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवर और हजारों रुपए की नगदी जब्त की गई.
रेलवे एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि गाडरवारा जीआरपी में एक महिला ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. कंचन पांडे नाम की महिला गाडरवारा से सोहागपुर की यात्रा कर रही थीं. इस दौरान किसी ने उनके बैग की चैन खोलकर सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए थे. इसकी शिकायत उन्होंने गाडरवारा जीआरपी थाने में दर्ज कराई थी. इसके बाद जीआरपी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी.
महिला चोर गैंग गिरफ्तार
जांच के दौरान गाडरवारा स्टेशन पर कुछ संदिग्ध महिलाएं नजर आई थीं. जो विंध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन सफल नहीं हुईं और स्टेशन से बाहर चली गईं. इसके बाद उन महिलाओं की तलाश की गई और जीआरपी पुलिस ने बनखेड़ी स्टेशन पर संदिग्ध महिलाओं के गिरोह को पकड़ लिया. इन महिलाओं से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ.
एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को दे चुकी हैं अंजाम
आरोपी महिलाओं ने बताया कि वे नागपुर के भगवानपुरा इलाके की रहने वाली हैं. वे ट्रेनों में घूम-घूम कर चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देती हैं. लुटेरी महिलाओं की गैंग के कब्जे से 6 लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर और नगदी जब्त की गई. पुलिस के मुताबिक ये गिरोह बेहद शातिर है. महिलाएं अपने साथ छोटे बच्चों को लेकर स्टेशनों में घूमती थीं, जिससे इन पर कोई शक ना करे. महिलाएं अब तक एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं. फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है.