गर्मियों में आपको तरोताजा रखेगा मटके का पानी, पेट की गर्मी करेगा शांत, 5 फायदे जानकर बंद कर देंगे फ्रिज

गर्मियों में कई लोग रेफ्रिजरेटर में पानी ठंडा करने के बजाय मटका का इस्तेमाल करते हैं. मिट्टी से बना मटका पानी को नेचुरल तरीके से ठंडा रखता है. मटके का पानी पीने से हमारे शरीर को भी कई जबरदस्त फायदे मिल सकते हैं.
भयंकर गर्मी में लोगों को प्यास बुझाने के लिए ठंडा पानी पीना पड़ता है. ठंडा पानी पीकर लोग गर्मी से राहत महसूस करते हैं. अधिकतर लोग पानी को ठंडा करने के लिए फ्रिज में रख देते हैं, लेकिन कई लोग नेचुरल तरीकों से पानी को ठंडा रखने के लिए मटका खरीद लेते हैं. मटका को घड़ा भी कहा जाता है. अंग्रेजी में इसे अर्थन पॉट (Earthen Pot) कहते हैं. मटका मिट्टी से बना हुआ होता है और भारत में सदियों से इसका इस्तेमाल पानी को ठंडा रखने के लिए किया जा रहा है. आयुर्वेद में मटके के पानी को सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना गया है. गर्मियों में मटके का पानी शरीर को ठंडा रखने के साथ कई परेशानियों से छुटकारा दिला सकता है. मटके के पानी के हेल्थ बेनिफिट्स जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
TOI की रिपोर्ट के अनुसार मटके का पानी शरीर के मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त कर सकता है. मेटाबॉलिज्म एक प्रोसेस होती है, जिसमें शरीर खाने-पीने से मिलने वाले पोषक तत्वों को एनर्जी में बदल देता है. जितना ज्यादा बेहतर मेटाबॉलिज्म होगा, उतनी ही जल्दी लोगों को एनर्जी मिलेगी और सेहत चकाचक बनी रहेगी. गर्मियों में स्लो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने के लिए मटके का पानी लाभकारी हो सकता है. मटका पानी को नेचुरल तरीके से ठंडा रखता है और इसका पानी पीने से शरीर को भी ठंडक मिलती है. फ्रिज के बजाय मटके का पानी पीना सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि मटके का पानी पीने से लू से बचाव करने में मदद मिल सकती है. कई आयुर्वेदिक एक्सपर्ट लू से बचने के लिए मटके का पानी पीने की सलाह देते हैं. दरअसल मटके में कई नेचुरल तत्व होते हैं, जो पानी में मिलकर स्वास्थ्य को फायदा पहुंचाते हैं. मटके का पानी हमारी पेट की सेहत के लिए लाभकारी माना जाता है और यह अपच यानी इनडाइजेशन से छुटकारा दिला सकता है. अगर आप एसिडिटी की समस्या से परेशान हैं, तब भी मटके का पानी आपको इस परेशानी से काफी हद तक राहत दिला सकता है.