‘पैसा नहीं लगाएंगे,1 फिल्म फ्लॉप होते खत्म हो जाता है करियर’, वरुण धवन के चाचा का सालों बाद झलका दर्द

70 के दशक में अपनी एक्टिंग और स्टाइल से दर्शकों का दिल जीत लेने वाले अनिल धवन बीते कई सालों से फिल्मों से दूर हैं. ऐसे में जब उनसे फिल्मों में उनकी अनुपस्थिति के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें अब इन बातों से काफी चिढ़ होती है.
अनिल धवन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘चेतना’ से की थी जो साल 1970 की ब्लॉकबस्टर थी
नई दिल्ली.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल धवन ने बॉलीवुड और फिल्मों को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिससे जानने के बाद हर कोई यही कहेगा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. बता दें कि अनिल धवन बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के चाचा हैं. वह डायरेक्टर डेविड धवन के भाई हैं. अनिल धवन ने बहुत पहले फिल्मों में काम करना छोड़ दिया था, लेकिन फिल्म से अंधाधुन (2018) उन्होंने फिल्मों में वापसी की थी. इसके बाद उन्हें उनके भाई डेविड धवन की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ (2020) में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने पहली बार अपने भतीजे वरुण धवन संग स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. हालांकि ये फिल्म दर्शकों को लुभा नहीं पाई.
‘टीआईओ’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, दशकों तक फिल्मों में काम करने वाले अनिल धवन का कहना है कि जब लोग फिल्मों से उनकी अनुपस्थिति के बारे में बात करते हैं तो उन्हें चिढ़ भी होती है. इस बारे में उनका कहना है- मैं इस सही चीजों का आनंद लेता हूं कि लोग अभी भी मुझे पसंद करते हैं और मुझसे प्यार करते हैं. लेकिन फिर कई बार मेरे बारे में ऐसी बातें लिखी जाती हैं जिनसे मुझे गुस्सा आता है. वे कहते हैं कि मैं एक ऐसा अभिनेता हूं जिसने धमाकेदार शुरुआत की और फिर खो गया. वे ऐसा क्यों कहेंगे? मैंने वर्षों तक बहुत काम किया है. साथ ही, एक अभिनेता के रूप में टेलीविजन उद्योग में 20 वर्षों तक मेरे योगदान को लोग कैसे भूल सकते हैं?.
बता दें कि अनिल धवन ने फेमस टीवी शो परपरा (1993), कुसुम (2003), मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की (2011), भाग्यलक्ष्मी (2015), मीत: बदलेगी दुनिया की रीत (2021) जैसे टीवी शो का हिस्सा रहे हैं. इन सीरियल में उनकी उपस्तिथि ने हर किसी का दिल जीत लिया था.
जो मुझे चाहिए था वो मिल गया: अनिल धवन
हालांकि टीवी शो को लेकर उन्होंने कहा- मैंने बहुत काम किया है और मुझे स्लो भी करना चाहिए ना. मैं जो चाहता था वह मुझे मिल गया. मैं बहुत संतुष्ट व्यक्ति हूं. मैंने अपनी क्षमता से अधिकतम प्रयास किया और कोई अफसोस नहीं है. मैंने बेहतरीन सिनेमा में से एक किया. बहुत सारे फैमिली शो भी किया जिसे करने के बाद मैं काफी खुश हूं. इस फैमिली शो ने मुझे तब संतुष्टि दी जब मैं अपने चरम पर था. आज मैं सबसे संतुष्ट व्यक्ति हूं क्योंकि जिन लोगों के साथ मैंने काम किया है, उनके साथ मेरा बहुत करीबी रिश्ता बन गया है.
वक्त बदल गया है,निर्माता आप पर पैसा नहीं लगाएंगे
वह आगे कहते हैं कि पिछले कुछ वर्षों में इंडस्ट्री कैसे विकसित हुआ है और शोबिज में टिके रहना कितना कठिन है. उन्होंने कहा- हमारे समय में अगर किसी अभिनेता की दो फिल्में भी लगातार फ्लॉप हो जाती थीं, तब भी आपको 2-3 और मौके मिलते थे. लेकिन आज के समय में अगर आपकी फिल्म नहीं चलेगी तो निर्माता आप पर पैसा नहीं लगाएंगे. यह उतना आसान नहीं है. अब यह जोखिम भरा मामला है .