क्राइम

वो मुस्लिम थी, मैं शादी नहीं करना चाहता था…हरियाणा में कारोबारी ने होटल में गर्लफ्रेंड की हत्या की, 10 साल से रिलेशनशिप में थे

 फरीदाबाद में दीपक ने 10 साल की प्रेमिका शिब्बा की हत्या कर दी. शिब्बा मुस्लिम थी और शादी का दबाव बना रही थी. पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है.

 

हाइलाइट्स
  • दीपक ने 10 साल की प्रेमिका शिब्बा की हत्या की.
  • शिब्बा मुस्लिम थी, शादी का दबाव बना रही थी.
  • पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर 2 दिन के रिमांड पर लिया.
फरीदाबाद.
हरियाणा के फरीदाबाद में 10 साल से रिलेशनशिप में रह रहे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी ने पहले लड़की को मिलने के लिए होटल में बुलाया और फिर कमरे में उसे मौत के घाट उतारकर भाग गया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दो दिन के रिमांड पर लिया है.
जानकारी के अनुसार, मृतका के परिजनों के अनुसार उनकी बेटी ऑफिस का कहकर निकली थी, शाम को उसका कॉल भी आया था लेकिन उसके कुछ ही देर बाद उसने फोन नहीं उठाया. उधर पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.
आरोपी का कहना है कि लड़की उसपर जबरन शादी का दबाव बना रही थी और इसी बात से परेशान होकर उसे उसकी हत्या करनी पड़ी.   आरोपी ने यहां तक कहा कि लड़की मुस्लिम धर्म की थी, इसलिए वह इस रिश्ते को शादी में नहीं बदलना चाहता था, लेकिन फिर भी बार बार लड़की उसपर दबाव बना रही थी.फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है. उससे और गहनता से पूछताछ जारी है.
दरअसल, 25 जुलाई को थाना सेक्टर-31 के आईपी कालोनी स्थित एक होटल के कमरे में 33 वर्षीय युवती शिब्बा का शव मिला. वह दिल्ली के बदरपुर स्थित मोहन बाबा नगर की रहने वाली थी और एक निजी बैंक में इंश्योरेंस एडवाइजर के तौर पर काम कर रही थी. होटल के स्टाफ ने पुलिस को बताया कि 24 जुलाई को शिब्बा एक युवक के साथ होटल में आई थी. गुरुवार शाम वह युवक होटल छोड़कर चला गया. जब शुक्रवार को दोपहर तक कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो शक हुआ. होटल स्टाफ ने दरवाजा खोलकर देखा तो शिब्बा का शव बेड पर पड़ा था. 

24 जुलाई को शिब्बा सुबह ऑफिस के लिए निकली थी
मृतका की मां रजिया के अनुसार, 24 जुलाई को शिब्बा सुबह ऑफिस के लिए निकली थी. दोपहर में उसने मां से फोन पर खाना खाने के बारे में पूछा था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटी. परिजनों ने रातभर कॉल किए, लेकिन फोन नहीं उठा. अगले दिन जब वे पुलिस में शिकायत दर्ज कराने जा रहे थे, तभी सेक्टर-31 थाना पुलिस ने उन्हें उसकी मौत की जानकारी दी. 

मामा रियाजुद्दीन ने बताया कि उनकी भांजी शिब्बा ने मां की देखभाल के लिए शादी नहीं की थी. तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी. बड़ी बहन शमा और छोटी बहन साइबा शादीशुदा हैं. शिब्बा, मां के साथ घर पर ही रहती थी. शिब्बा के पिता का करीब 20 साल पहले देहांत हो चुका है. मृतका की मां रजिया ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी गली में रहने वाले दीपक नामक युवक ने बेटी शिब्बा की होटल में ले जाकर हत्या कर दी. सेक्टर 31 थाना पुलिस ने मां की शिकायत पर मामला दर्ज लिया और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतका के गले पर कुछ निशाने मिले हैं. जिससे आशंका है कि गला दबाकर हत्या हत्या की गई.
दिल्ली से प्रेमी गिरफ्तार 

मामले की जांच को क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौंप दिया गया. जिसके बाद क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी दीपक का मोबाइल नंबर ट्रेस कर उसकी लोकेशन निकाली और दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में पता चला कि मृतका शिब्बा और आरोपी दीपक दोनों ही एक मोहल्ले के रहने वाले है और दोनों का घर आस-पास ही हैं. करीब 10 साल से शिब्बा और दीपक एक दूसरे को जानते हैं. आरोपी दीपक ने पुलिस को बताया कि वह शिब्बा को पिछले 10 साल से जानता था. उनके बीच लंबे समय से संबंध थे. शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन समय के साथ रिश्ते में खटास आने लगी.दीपक ने बताया कि हाल के दिनों में शिब्बा उस पर शादी करने का दबाव डाल रही थी. वह शादी नहीं करना चाहता था क्योंकि दोनों के धर्म अलग थे. शिब्बा मुस्लिम थी, और इसी वजह से वह इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहता था.
पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि आरोपी दीपक ऑनलाइन कपड़े बेचने का काम करता है. क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट मे पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस अब हत्या के पीछे की बाकी कड़ियों को जोड़ने की कोशिश करेगी.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button