World News

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने विरोधी पार्टी डेमोक्रेट्स पर खुफिया रिपोर्ट लीक करने का आरोप लगाया

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर ईरान पर अमेरिकी हवाई हमलों से जुड़ी एक गोपनीय खुफिया रिपोर्ट को लीक करने का गंभीर आरोप लगाया है। ये रिपोर्ट ट्रंप प्रशासन के उस दावे का खंडन करती है, जिसमें कहा गया था कि हालिया अमेरिकी हवाई हमलों ने ईरान के परमाणु संवर्धन ठिकानों को “पूरी तरह से नष्ट कर दिया।”

वाशिंगटन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर ईरान पर अमेरिकी हवाई हमलों से जुड़ी एक गोपनीय खुफिया रिपोर्ट को लीक करने का गंभीर आरोप लगाया है। ये रिपोर्ट ट्रंप प्रशासन के उस दावे का खंडन करती है, जिसमें कहा गया था कि हालिया अमेरिकी हवाई हमलों ने ईरान के परमाणु संवर्धन ठिकानों को “पूरी तरह से नष्ट कर दिया।” डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पर कहा, “डेमोक्रेट्स ही वो लोग हैं, जिन्होंने ईरान में परमाणु स्थलों के लिए परफेक्ट फ्लाइट (हमले) की जानकारी लीक की। उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए।”

ये आरोप अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के बाद लगाया गया, जिसका खुलासा सीएनएन और न्यूयॉर्क टाइम्स ने किया है। इन मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि “ईरान की परमाणु ठिकानों पर हमलों ने परमाणु कार्यक्रम में सिर्फ कुछ महीनों की देरी की है, जबकि हमलों से पहले ईरान के समृद्ध यूरेनियम के अधिकांश भंडार को हटा दिया गया था।” सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए डोनाल्ड ट्रंप जानकारी लीक करने के लिए सीएनएन और न्यूयॉर्क टाइम्स की कड़ी आलोचना कर चुके हैं। उन्होंने इन रिपोर्ट को “फर्जी” बताया था।

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा, “फर्जी न्यूज, सीएनएन ने असफल न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ मिलकर इतिहास के सबसे सफल सैन्य हमलों में से एक को बदनाम करने की कोशिश की है। ईरान में परमाणु स्थल पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स और सीएनएन दोनों को जनता की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।” व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलाइन लेविट ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि इस शुरुआती खुफिया रिपोर्ट को लीक करने वालों को उत्तरदायी ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “इस प्रशासन की प्राथमिकता है कि गोपनीय खुफिया जानकारी गलत हाथों में न जाए। बहुत ही सीमित लोगों ने ये रिपोर्ट देखी थी। इसमें से किसी एक व्यक्ति ने गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाया और लीक किया। हमें इसकी तह तक जाना होगा और ऐसी प्रक्रिया मजबूत करनी होगी जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा हो सके।”

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button