खेल

ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, अंग्रेजों का एक और धाकड़ पेसर इंजर्ड

India vs England test series: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन का भारत के खिलाफ 20 जून से लीड्स में होने वाले टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है.

 

हाइलाइट्स
  • टेस्ट सीरीज से पहले घायल हुई इंग्लैंड की पेस यूनिट
  • एक के बाद एक पांच तेज गेंदबाज हुए चोटिल
  • गस एटकिंसन का पहला टेस्ट में खेलना बेहद मुश्किल

नई दिल्ली

20 जून से शुरू होने जा रहे भारत के इंग्लैंड दौरे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. भारत और इंग्लैंड अगले कुछ महीनों में पांच टेस्ट मैच खेलेंगे.

बीबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है, ‘गेंदबाज गस एटकिंसन इस महीने के अंत में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए संदिग्ध हैं, क्योंकि उनके दाहिने हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है – जिससे इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों में चोट की चिंता बढ़ गई है.’
27 वर्षीय एटकिंसन को पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के दौरान चोट लगी थी, जिसके कारण वे वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए, जिसे इंग्लैंड ने 3-0 से जीता.
गस एटकिंसन ने अपने 12 टेस्ट मैचों में तीन बार पांच विकेट लिए हैं और इंग्लैंड के गेंदबाजी विभाग में एक महत्वपूर्ण कड़ी बने हुए हैं. अगर एटकिंसन समय पर ठीक नहीं हो पाते हैं तो यह इंग्लैंड के लिए एक बड़ा झटका होगा, जो पहले से ही मार्क वुड और ओली स्टोन की चोटों से जूझ रहा है. इसके अलावा अंगूठे की चोट के कारण जोफ्रा आर्चर की टेस्ट क्रिकेट में वापसी में भी देरी हुई है.
ऐसा है भारत का इंग्लैंड दौरा
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button