पति के ‘पाप’ को खपाती थी पत्नी, धनकुबेर डीईओ के ‘कैशलोक की कहानी’ जान दंग रह जाएंगे आप, प्रॉपर्टी की लिस्ट देखिये

पश्चिम चंपारण के डीईओ रजनीकांत प्रवीण की अकूत संपत्ति का पता लगा है. खास बात यह की वह धार्मिक आयोजनों के नाम पर भी शिक्षकों से वसूली करते थे. वहीं, इससे भी बड़ी बात यह सामने आई है कि भ्रष्ट डीईओ की पत्नी उनकी काली कमाई को खपाने का काम करती थीं. धनकुबेर जिला शिक्षा पदाधिकारी की करोड़ों की संपत्ति की लिस्ट देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
- डीईओ की जहां भी तैनाती हुई वहां अपना साम्राज्य खड़ा करते रहे.
- ट्रस्ट बनाकर वाल्मीकिनगर में भी करोड़ों रुपए का हो रहा था निवेश.
बेतिया.
पश्चिमी चंपारण जिले के डीईओ रजनीकांत प्रवीण के खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट की कार्रवाई के बाद मिले कैश ने सबको चौंका दिया है. डीईओ की जहां भी तैनाती हुई वहां अपना साम्राज्य खड़ा करते रहे. ट्रस्ट बनाकर वाल्मीकिनगर में भी करोड़ों रुपए हो रहा निवेश था. करीब 2 करोड़ 54 लाख रुपए की बरामदगी के बाद जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ विजिलेंस की तफ्तीश जारी है. डीईओ जिओ के भ्रष्टाचार के खिलाफ की कहानी बिहार के कई जिलों से जुड़ी हुई है. योजनाओं में लूट खसोट के अलावा आस्था के नाम पर भी डीईओ रजनीकांत प्रवीण शिक्षकों से वसूली करते थे. पूजा पाठ में विश्वास रखने वाले डीईओ हाल ही में महायज्ञ का आयोजन किया जिसके लिए बताया जाता है कि प्रति स्कूल 5000 रुपये की उगाई की थी.
डीईओ के चार ठिकानों पर हुई कार्रवाई– आय से अधिक संपत्ति मामले में बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के चार ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट के छापेमारी शनिवार की सुबह पूरी हो गई है. बेतिया स्थित DEO के आवास से गुरुवार को 64 लाख 40 हजार रुपए नगद बरामद हुआ था. वहीं दरभंगा स्थित उनकी पत्नी के निवास स्थान पर 24 घंटे तक दो मशीनें नोटों को गिनती रहीं. पत्नी के आवास से करीब 2 करोड़ कैश मिले हैं. कुल बरामद कैश 2.56 करोड़ है. दरभंगा से 50 लाख के भूखंड के कागजात भी मिले हैं.
पाप की कमाई खपती थी डीईओ की पत्नी
बता दें कि डीईओ रजनीकांत प्रवीण के बेतिया के अलावा दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर में विजिलेंस की रेड शुरू हुई थी. उनके ठिकानों से कैश के अलावा 27 किलो चांदी और 1 किलो 300 ग्राम सोने के जेवर भी मिले थे. डीईओ की पत्नी ही पति की नाजायज कमाई रखती थीं और खपाती थीं. विभिन्न बैंकों में प्रवीण और उनकी पत्नी के नाम से 10 लॉकर, खाता एवं एफडी में निवेश का पता चला है.
डीईओ की पत्नी जमीन की मालकिन
डीईओ की पत्नी सुषमा के नाम आवासीय जमीन सादिकपुर, पटना के हनुमान नगर में आवासीय फ्लैट, दरभंगा में 48 डिसमिल कृषि योग्य भूमि, 9 डिसमिल आवासीय भूमि, शेखपुरा में 6 डिसमिल आवासीय भूमि, पटना में बना-बनाया मकान, 15.20 डिसमिल व्यवसाय भूमि नरपति नगर, मधुबनी में, मुसहरी ब्लॉक मुजफ्फरपुर, मथुरापुर मुहल्ला में एक कट्ठा में घर है.
सांसद डॉ संजय जायसवाल ने उठाया सवाल
बेतिया के निलंबित जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण को लेकर बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बड़ा सवाल किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दरमियान इसी जिला शिक्षा पदाधिकारी की पत्नी का एक करोड़ रूपया कैश बेतिया मुफस्सिल थाना के सामने पकड़ा गया था. बिना किसी प्रचार के पूरी रकम कहां मैनेज हो गई किसी को पता भी नहीं चला. उन्होंने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का धन्यवाद दिया.