मनोरंजन

‘सिंघम अगेन’ के बाद थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे अजय देवगन, सामने आया पोस्टर, रिलीज डेट का हुआ ऐलान

 अजय देवगन की अगली फिल्म ‘नाम’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी है, जो ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज के बाद सिनेमाघरों मे दस्तक देगी. मूवी का डायरेक्शन किसी और ने नहीं, बल्कि अनीस बज्मी ने किया है.

नई दिल्ली.

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच अजय देवगन की अगली फिल्म ‘नाम’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. यह मूवी ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज के तीन हफ्ते पर थिएटर्स में दस्तक देगी. खास बात है कि ‘नाम’ का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है, जिनकी ‘भूल भुलैया 3’ से ‘सिंघम अगेन’ क्लैश होने वाली है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. उनके मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म ‘नाम’ 22 नंवबर, 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. इसमें अजय देवगन के अलावा समीरा रेड्डी और भूमिका चावला नजर आएंगी. बताया जाता है कि इस मूवी में प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाली थीं, लेकिन बाद में उन्हें समीरा रेड्डी ने रिप्लेस किया था.

 

अनीस बज्मी ने किया फिल्म का डायरेक्शन
इससे पहले अनीस बज्मी और अजय देवगन ने ‘हलचल’, ‘प्यार तो होना ही था’ और ‘दीवानगी’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘नाम’ दोनों की साथ में चौथी फिल्म है. इस फिल्म को अनिल रूंगटा ने प्रोड्यूस किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘नाम’ एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसकी याददाश्त चली जाती है और फिर वह अपनी पहचान खोजने के सफर पर निकल पड़ता है. इस फिल्म की शूटिंग स्विट्जरलैंड और मुंबई में हुई है.

खलनायकी दिखाएंगे अर्जुन कपूर
गौरतलब है कि अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ को लेकर जबरदस्त बज़ है. इसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण जैसे सितारे नजर आएंगे. इसका डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया है. अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ फिल्म में खलनायकों के किरदारों में दिखेंगे. खास बात है कि ‘सिंघम अगेन’ में सलमान खान का कैमियो देखने को मिलेगा. वह चुलबुल पांडे के किरदार में नजर आएंगे.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close