पुलिस हिरासत में व्यापारी की मौत: मां बोली- थाने में रची गई हत्या की साजिश, पास से नहीं देखने दी बेटे की लाश
पुलिस हिरासत में व्यापारी की मौत के मामले मां ने कहा कि हत्या की साजिश थाने में रची गई। बेटे की लाश पास से नहीं देखने दी। मेरा बेटा रातभर थाने में तड़पता रहा। दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए।
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में पुलिस अभिरक्षा में नई बस्ती जैनाबाद निवासी व्यापारी मोहित कुमार पांडेय की मौत के मामले ने देर रात फिर तूल पकड़ा। नाराज परिजन शनिवार को दोपहर के बाद लोहिया संस्थान के बाहर सड़क जामकर प्रदर्शन किया। धक्का-मुक्की के बाद पुलिस ने परिजनों को अस्पताल परिसर के भीतर किया।
इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों से बहस हो गई। परिजन इंस्पेक्टर चिनहट को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर को परिजन के सामने नहीं लाया गया। पुलिस ने किसी तरह शांत कराया। देर रात मां की तहरीर पर इंस्पेक्टर सहित कई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
लोहिया संस्थान लेकर पहुंचे पुलिसवाले
पुलिसकर्मी मोहित को पहले सीएचसी चिनहट लेकर गए। इसके बाद लोहिया संस्थान पहुंचे। हालांकि, लोहिया संस्थान पहुंचने से पहले ही मोहित की मौत हो चुकी थी। संस्थान के डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि भी की है। भाई की मौत की जानकारी पर शोभाराम ने मोहित की पत्नी सुषमा को फोन कर सूचना दी। इसके बाद परिवारवाले लोहिया संस्थान पहुंचे।