नयनतारा को इस ब्लॉकबस्टर में काम करने का पछतावा, 3 साल बाद आई थी हिंदी रीमेक, बोलीं- ‘…मुझे सीख मिली’

नयनतारा साउथ की सबसे टॉप एक्ट्रेस हैं. ‘जवान’ से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया और उनकी पॉपुलैरिटी कई गुना बढ़ गई. इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सूर्या की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गजनी’ में काम करने को लेकर पछतावा जता रही हैं.
मुंबई.
नयनतारा को साउथ की लेडी सुपरस्टार के रूप में जाना जाता है. उन्होंने शाहरुख खान की ‘जवान’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. वह भारत की सबसे महंगी एक्ट्रेस में से एक हैं, ‘जवान’ ने उनकी पॉपुलैरिटी को कई गुना बढ़ा दिया. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म दीं हैं, जिसमें एक तमिल सुपरस्टार सूर्या की ‘गजनी’ भी है. साल 2005 में आई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी. साल 2008 में इसका हिंदी रीमेक रिलीज हुआ. आमिर खान स्टारर ‘गजनी’ में नयनतारा वाला किरदार जिया खान ने निभाया था.
नयनतारा का ‘गजनी’ से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इंटरनेशनल बिजनेस टाइम्स के अनुसार नयनतारा ने 2019 में एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें सूर्या की 2005 की हिट ‘गजनी’ करने का पछतावा है. उन्होंने कहा, “मैं यह मानती हूं कि ने जो सबसे खराब फैसला लिया, वह ‘गजनी’ में वो रोल करना था.”
नयनतारा ने बताया इस फिल्म से सीख मिली
नयनतारा ने कहा था, “मेरा रोल वैसा नहीं बन पाया था, जैसी मुझे सुनाई गया था और मेरी तस्वीरें भी खराब खींची गईं. लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है क्योंकि मैं इसे सीखने के अनुभव के रूप में मानती हूं.” नयन ने यह इंटरव्यू साल 2019 में दिया था.
नयनतारा ने बॉलीवुड डेब्यू ‘जवान’ के लिए 11 करोड़ रुपए
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जवान’ भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है जिसका बजट 300 करोड़ रुपए है. इस फिल्म ने नयनतारा ने बॉलीवुड डेब्यू किया और बहुत ज्यादा फीस ली. ‘जवान’ के लिए 11 करोड़ रुपए लिए. इससे पहले सामंथा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस थीं, जो 10-11 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.