खेल

वो मेरा बेटा ही क्यों ना हो… इस घिनौने काम की माफी नहीं.. पीसीबी ने जिस दागी क्रिकेटर का तुड़वाया संन्यास, उसपर बरस पड़े रमीज राजा

दागी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर का संन्यास तुड़वाकर पीसीबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कराई है. आमिर ने हाल में संन्यास से यू टर्न लेते हुए कहा था कि वह आगामी टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम में चयन के लिए उपलब्ध है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने आमिर की वापसी को लेकर पीसीबी को इशारों इशारों में खूब खरी खरी सुनाई है.

नई दिल्ली.

पाकिस्तान के दागी पेसर मोहम्मद आमिर की पीसीबी ने संन्यास से वापसी कराई है. आमिर ने आगामी टी20 विश्व के कप के लिए पाकिस्तान टीम में चयन के लिए खुद को उपलब्ध बताया है. 31 साल के मोहम्मद आमिर वही गेंदबाज हैं जिन्हें मैच फिक्सिंग के आरोप में जेल भी हुई थी. इस दागी क्रिकेटर की पाकिस्तान क्रिकेट में वापसी से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा गुस्से में हैं. राजा का कहना है कि आमिर ने जो घिनौना काम किया है, उसकी कोई माफी नहीं है. वर्तमान में कॉमेंटेटर की भूमिका निभा रहे रमीज ने यहां तक कह दिया कि उनका बेटा भी यदि फिक्सिंग में शामिल पाया जाता या क्रिकेट को शर्मसार करने वाले किसी गतिविधि में संलिप्त होता तो, वह उसे भी नहीं माफ करते.

रमीज राजा (Ramiz Raja) ने एक पाकिस्तानी चैनल से बातचीत में जब मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ मोहम्मद आमिर के उपर मेरा मानना ये है कि उसे पाकिस्तान के लिए दोबारा नहीं खेलने देना चाहिए. बेशक क्रिकेट के नैतिक मानकों को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी मेरी नहीं है लेकिन सोसायटी और फैंस को यह समझने की जरूरत है कि जब उसने फिक्सिंग की थी, तब मैंने भी इसका अनुभव किया था. मैं लॉडर्स में उस समय कॉमेंट्री कर रहा था. मेरे जेहन में आज भी वो चीजें ताजा है जब मुझे नफरत मिली थी. क्योंकि लोगों को लगता था कि मैं भी उस टीम से जुड़ा हूं. आमिर पाकिस्तान की ओर से खेल रहा था.’

 

आमिर को 2010 में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था
मोहम्मद आमिर को मोहम्मद आसिफ और सलमान बट्ट के साथ साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था. इसके बाद आमिर को 5 साल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन कर दिया गया था. उन्हें कई रातें सलाखों के पीछे गुजारनी पड़ी. सजा काटने और बैन झेलने के बाद आमिर ने 2016 में फिर से क्रिकेट में वापसी की लेकिन उसके बाद से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. राजा का कहना है कि यदि दुनिया में कोई भी क्रिकेटर दागी है तो, वह बाहर है. मेरी नजर में उसे माफी नहीं मिल सकती.

मोहम्मद आमिर ने 2020 में लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट छोड़ दी थी
31 वर्षीय मोहम्मद आमिर ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था. इसके ठीक एक साल बाद यानी 2010 में उन्होंने व्हाइट गेंद से भी संन्यास ले लिया था. संन्यास के 3 साल बाद फिर आमिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का ऐलान किया. आमिर ने पीसीबी के नए मुखिया मोहसिन नकवी से बैठक के बाद खुद को टी20 विश्व कप के लिए खुद को उपलब्ध बताया है. टी20 विश्व कप का आयोजन 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close