मनोरंजन

राजेश खन्ना की वो एक्ट्रेस, दो शादियों के बाद भी तन्हा कटा जीवन, 1 गलती की वजह से डूब गया था बना बनाया करियर

फिल्मी दुनिया में अगर किसी एक्टर को पहली फिल्म से ही सफलता मिल जाए तो ये जरूरी नहीं कि करियर में आगे भी एक्टर की किस्मत के सितारे चमकते ही रहेंगे. हिंदी सिनेमा की एक जानी मानी एक्ट्रेस विद्या सिन्हा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. शानदार डेब्यू के बाद भी एक्ट्रेस का बना बनाया करियर सिर्फ एक गलती की वजह से डूब ग्या था.

 

नई दिल्ली. हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस विद्या सिन्हा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया. पहली ही फिल्म में उन्हें बॉलीवुड में अलग पहचान भी मिल गई थी. लेकिन असल जिदंगी में वह उम्र भर प्यार को तरसती रही. दो शादी के बाद भी एक्ट्रेस को वो प्यार नहीं मिला जिसकी वह हकदार थी. एक गलती ने एक्ट्रेस का पूरा करियर ही डुबा दिया था.

पर्दे पर बेहद शांत और मासूम दिखने वाली एक्ट्रेस विद्या सिन्हा ने अपनी सादगी से सभी का दिल जीत लिया था. करियर में पहली ही फिल्म से उन्होंने वो पहचान भी मिल गई थी जिसे पाने के लिए लोगों को सालों लग जाते हैं. फिल्म रजनीगंधा, छोटी सी बात और पति-पत्नी और वो से अपनी पहचान बनाने वाली विद्या ने असल जिदंगी में दो शादियां की थीं. लेकिन बावजूद इसके अपने अंतिम दिनों में उन्हें अकेले ही जीवन बिताना पड़ा. खासतौर पर दूसरी शादी से तो एक्ट्रेस ने काफी दुख सहे. मैगजीन में छपी फोटो को देखकर डायरेक्टर ने उन्हें पहली फिल्म ऑफर दिया था एक्ट्रेस के पिता और नाना अपने दौर के जाने माने प्रोड्यूसर रहे हैं.

60 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस.

1 गलती और तबाह हुआ करियर
विद्या सिन्हा ने फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी की फिल्म ‘रजनीगंधा’ (1974) से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उन्हें पहचान ही उनकी पहली फिल्म से मिली थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. लेकिन इस फिल्म के बाद वह ज्यादातर साइड रोल में नजर आने लगी. हालांकि एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में भी खुद खुलासा किया था कि ये उनकी सबसे बड़ी गलती थी कि उन्होंने कई साल तक हीरोइन नहीं बल्कि साइड रोल निभाए. एक गलत फैसले की वजह से उन्हें मां के रोल ऑफर होने लगे. करियर के पीक उन्होंने फिल्मों से दूरी बनाने का मन बना लिया था. लेकिन जब वह इंडस्ट्री में लौटीं तो उन्हें मां के किरदार ऑफर होने लगे.

राजेश संग भी कर चुकी काम
राजेश खन्ना संग फिल्म ‘कर्म’ में नजर आ चुकीं चर्चित एक्ट्रेस विद्या ने करियर में ‘छोटी सी बात’, ‘कर्म’, ‘पति पत्नी और वो’, ‘किताब’ और ‘मुक्ति’ जैसी कई ऐसी फिल्मों में काम किया जिनमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया. 10 सालों में उन्होंने तकरीबन 30 फिल्में की थीं लेकिन वह उस ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाईं कि वह कभी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस बन पाती.

बता दें कि विद्या फिल्मी बैकग्राउंड से थीं. उनके पिता प्रताप ए राना प्रोड्यूसर थे. उनके नाना 40 के दशक के जाने माने प्रोड्यूसर रह चुके थे. बचपन से ही वह फिल्मी दुनिया के आस पास रहीं. बेहद कम समय में उनका रुख एक्टिंग की ओर हो गया था. घरवालों के मना करने के बाद भी उन्होंने शादी के बाद फिल्मों में काम करना शुरू किया था.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button