क्राइम

सतना में नाबालिग लगातार हैवानियत की शिकार, अब 13 साल की लड़की से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के सतना जिले में दो नाबालिक सहेलियां बाजार से खरीददारी कर घर जा रही थीं. तभी आरोपियों ने बीच रास्ते से दोनों का अपहरण कर लिया. एक लड़की ने किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाई. वहीं दूसरी नाबालिक हैवानियत का शिकार हो गई. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी पीड़िता का रिश्ते में जीजा है.

सतना. सतना जिले में नाबालिग लड़कियों के साथ रेप के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब 13 साल की लड़की से गैंग रेप का मामला सामने आया है. यहां लड़की के जीजा ने ही अपने एक साथी के साथ मिलकर अपहरण कर रेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मध्यप्रदेश में महिलाओं और नाबालिगों से दरिंदगी की घटनाएं आए दिन हो रही हैं. इसमें सतना जिले में अगस्त महीने में नाबालिगों के साथ रेप की तीन वारदात हो चुकी हैं.‌ बीते दिनों मैहर में 11 साल की मासूम के साथ गैंग रेप फिर सतना में 5 साल की मासूम के साथ हैवानियत की गई थी. अब सतना के रामनगर कस्बे में 13 साल की लड़की से रेप किया गया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी रिश्ते में जीजा है. पुलिस ने आरोपी स्वामी कोल उम्र 22 साल और संजीव उर्फ बबली कोल उम्र 32 साल को गिरफ्तार किया है.

खरीददारी कर घर जा रही थीं सहेलियां
रामनगर कस्बे में तीन सहेलियां बाजार से खरीदी कर वापस घर जा रही थी. एक सहेली आगे निकल गई और अन्य दो साथ-साथ जा रही थीं.‌ इसी बीच सुनसान जगह पर दो युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया और उन्हें घसीटकर‌ पास ही में एक घर में ले गए. इस बीच एक नाबालिग ने किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर खुद को बचाया. वहीं दूसरी नाबालिग के साथ दोनों आरोपियों ने रेप किया. तभी पीड़िता की बहन वहां आ गई और उसे देखकर दोनों आरोपी भाग निकले. एक आरोपी पीड़िता का रिश्ते में जीजा लगता है.

दोनों आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद पीड़ित नाबालिग परिवार वालों के साथ रामनगर थाने पहुंची. यहां उसने पुलिस को आपबीती सुनाई. थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि दो आरोपियों ने 13 साल की लड़की का अपहरण कर रेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ अपहरण और रेप समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close