खेल

टी20 का नंबर-1 बैटर वनडे फॉर्मेट का कोड नहीं कर पा रहा क्रैक, क्या एशिया कप में होगा कामयाब

ऐसे कई क्रिकेटर हैं, जो इस खेल के किसी एक फॉर्मेट के तो किंग हैं, लेकिन दूसरे में अपना असर नहीं छोड़ पाते. भारत की मौजूदा क्रिकेट टीम में भी एक ऐसा स्टार है. नाम है सूर्यकुमार यादव.

नई दिल्ली

. दुनिया में ऐसे कई क्रिकेटर हैं, जो इस खेल के किसी एक फॉर्मेट के तो किंग होते हैं, लेकिन दूसरे में अपना असर नहीं छोड़ पाते. भारत की मौजूदा क्रिकेट टीम में भी एक ऐसा स्टार है. नाम है सूर्यकुमार यादव. सूर्या के नाम से पॉपुलर यह क्रिकेटर टी20 फॉर्मेट में नंबर-1 की रैंकिंग हासिल कर चुका है, लेकिन जब भी वनडे मैच में उतरता है तो फैंस को निराश ही करता है. सूर्या यानी स्काई भी अपने खेल के इस उतारचढ़ाव से वाकिफ हैं, तभी तो कहते हैं कि वे वनडे फॉर्मेट का कोड भी क्रैक करके ही मानेंगे.

सूर्यकुमार यादव भारत की मौजूदा टीम में शामिल हैं, जो इस समय एशिया कप खेलने के लिए श्रीलंका पहुंच चुकी है. एशिया कप के लिए रवाना होने से चंद रोज पहले सूर्यकुमार यादव ने स्टार स्पोर्ट्स से बात की. सूर्या ने ‘फॉलो द ब्लूज’ शो में संजय मांजरेकर से कहा, ‘मुझे टीम में जो भी रोल दिया जाएगा, उसके मुताबिक खुद को ढालने की कोशिश करूंगा. यदि टीम में मेरा रोल बदलता है तो मैं उसके अनुरूप अपना खेल बदलने की कोशिश करूंगा.’

 

वनडे मैचों में अब तक बेअसर रहे सूर्यकुमार कहते हैं, ‘यह वो फॉर्मेट है, जिसमें मैं अपना प्रदर्शन ठीक करना चाहता हूं. हर कोई कह रहा है कि मैं टी20 फॉर्मेट में अच्छा खेल रहा हूं लेकिन वनडे में नहीं, जबकि दोनों ही वॉइट बॉल गेम हैं. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है कि मैं 50-50 ओवर के मैच का कोड क्रैक नहीं कर पा रहा हूं.’

सूर्यकुमार यादव अपनी इस मुश्किल का जवाब खुद ही देते हैं. सूर्या कहते हैं, ‘मैं लगातार प्रैक्टिस कर रहा हूं क्योंकि मेरे हिसाब से भी यह फॉर्मेट मेरे लिए सबसे अधिक चैलेंजिंग रहा है. तीनों फॉर्मेट का खेल अलग-अलग शैली में खेला जाता है. जैसे कि वनडे में हमें पहले धैयै की जरूरत होती है. पहले धैर्य के साथ नजरें जमाइए. फिर सिंगल-डबल लेकर स्ट्राइक बदलिए. अंत में टी20 शैली के अंदाज में बड़े शॉट लगाइए. इसलिए इस फॉर्मेट में संतुलन की बड़ी जरूरत होती है. मैं राहुल (द्रविड़) सर, रोहित भाई और विराट भाई से बातचीत कर इसी हिसाब से प्रैक्टिस कर रहा हूं.’

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close