मनोरंजन

तेजस्वी प्रकाश ने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा संग गुपचुप कर ली शादी? वायरल हो रहे फोटो से मची हलचल, फैंस पूछ रहे सवाल

 इन दिनों टीवी के पॉपुलर कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की एक फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है. इस फोटो के सामने आने के बाद से ही फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि क्या इस कपल ने बिना किसी को बताए गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. यहां देखिए फोटो-

नई दिल्ली. 

टीवी की ‘नागिन’ तेजस्वी प्रकाश आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. कभी ये एक्ट्रेस अपने लुक्स तो कभी अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा संग अपने रिश्तों के चलते खबरों में छाई रहती हैं. तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टीवी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय कपल्स में से एक हैं. फैंस इस जोड़ी पर दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं. ऐसे में इस कपल से जुड़ी एक लेटेस्ट न्यूज सामने आई है जिसने इस कपल के लाखों चाहने वालों के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है.

दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजस्वी और करण की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसे दखकर फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि शायद इस कपल ने दुनिया की नजरों से दूर गुपचुप शादी रचा ली है. ‘बिग बॉस 15’ की विजेता ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड करण संग इजरायली काउंसल जनरल कोब्बी शोशानी से मुलाकात की थी.

कैप्शन ने खींचा ध्यान-
जनरल कोब्बी शोशानी ने अपने इंस्टाग्राम पर टीवी के इस लोकप्रिय कपल संग तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर से ज्यादा इसके कैप्शन ने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. इस फोटो के कैप्शन में कोब्बी लिखते हैं, “करण कुंद्रा एक लोकप्रिय एक्टर होने के साथ ही एक नेक व्यक्ति भी हैं. उनकी पत्नी जस्वी प्रकाश से मिलकर बहुत खुशी हुई.”

यहां देखिए फोटो-

Tejasswi Prakash- karan kundrra latest news, Tejasswi Prakash- karan kundrra viral photo, Tejasswi Prakash age, Tejasswi Prakash husband, Tejasswi Prakash boyfriend, Tejasswi Prakash- karan kundrra love story, Tejasswi Prakash height, Tejasswi Prakash instagram, Tejasswi Prakash shows,Tejasswi Prakash birthday, Tejasswi Prakash relationships, Tejasswi Prakash net worth, karan kundrra age, karan kundrra wife, karan kundrra marriage, karan kundrra instagram, karan kundrra ex girlfriend, karan kundrra breakup with ex girlfriend, karan kundrra net worth, karan kundrra instagram

इस कपल की मुलाकात रियलिटी शो में हुई थी. ( फोटो साभार-

ये तस्वीर सामने आने के बाद से ही फैंस ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि क्या इस कपल ने बिना किसी को बताए शादी रचा ली है. हालांकि, इस वायरल फोटो पर फैंस दिल खोलकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस कपल को शादी की बधाई देते हुए ढेर सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं.

बता दें, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की मुलाकात टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में हुई थी. ‘बिग बॉस’ के घर में इस कपल की नजदीकियां बढ़ी थीं और शो खत्म होने के बाद भी ये कपल आजतक एक-दूसरे के साथ ही है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close