हेल्थ

मुट्ठीभर मूंगफली बचा सकती है कई खतरनाक बीमारियों से, 5 फायदे जानकर आप हो जाएंगे हैरान, ये है खाने का सही तरीका

मुट्ठीभर मूंगफली का सेवन हमारे शरीर में कई तरह के पौष्टिक तत्वों की कमी को बड़ी आसानी से दूर कर सकती है और हमें कई बीमारियों से बचा सकती है. आइए जानते हैं मूंगफली के फायदों के बारे में.

कई लोग यह मानते हैं कि मूंगफली सेहत के लिए उतनी फायदेमंद नहीं, जितना काजू, बादाम या अखरोट होते हैं. लेकिन, शोधों में यह बात सामने आई है कि कई महंगे ड्राई फ्रूट्स की तरह मूंगफली में भी न्‍यूट्रिशनल तत्‍वों की भरमार होती है. कई मामलों में तो यह इन ड्राई फ्रूट्स की तुलना में अधिक फायदेमंद साबित हुई है. आइए जानते हैं कि ये हमारी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद है और किन बीमारियों से हमें प्रोटेक्‍ट करने का काम करती है.

मूंगफली के फायदे

दिल के लिए हेल्दी मूंगफली
वेबएमडी
 के मुताबिक, कहा जाता है कि बादाम और अखरोट में भरपूर मात्रा में अनसैचुरेटेड फैट पाया जाता है, जिस वजह से वे हार्ट को हेल्‍दी रखने का काम कर सकते हैं. लेकिन, आपको बता दें कि इन महंगे ड्राई फ्रूट्स की तुलना में मूंगफली हार्ट के लिए अधिक फायदेमंद हो सकती है. यह बैड कोलेस्‍ट्रॉल का कम करती है, ब्‍लड क्‍लॉट की समस्‍या को दूर करती है, जिस वजह से हार्ट अटैक और स्‍ट्रोक की संभावना कम हो जाती है.

मूंगफली दूर करती है मोटापे की समस्‍या
मूंगफली में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. इसमें कैलोरी भी काफी कम होती है. शोधों में पाया गया है कि अगर आप सही मात्रा में इसका सेवन करें तो यह पेट को भरा रखने में मदद करती है और शरीर में फैट की बजाय मसल्‍स गेन करने का काम करती है, जिससे ओबेसिटी यानी कि मोटापे की समस्‍या नहीं होती.

डायबिटीज रिस्‍क करती है कम
मूंगफली दरअसल लो ग्‍लाइसेमिक फूड कैटेगरी में आती है, जिस वजह से ये ब्‍लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद कर सकती है. इस तरह यह डायबिटीज टाइप-2 होने की संभावना को भी कम करती है.

कैंसर से करे बचाव
शोधों में पाया गया है कि अगर बुजुर्ग लोग अपनी डाइट में पीनट बटर को शामिल करें तो इससे उनमें पेट के कैंसर होने की संभावना काफी हद तक कम हो सकती है.

डायजेशन रखती है ठीक
पाया गया है कि अगर आप नियमित रूप से मूंगफली का सेवन करें तो इससे शरीर में सूजन की समस्‍या कम होती है. इसमें मौजूद फाइबर गट को हेल्‍दी रखता है, जिससे पाचन की समस्‍या नहीं होती.

कैसे खाएं मूंगफली
मूंगफली को आप कच्चा, उबालकर, भूनकर, पाउडर बनाकर या मूंगफली का मक्खन बनाकर खा सकते हैं. अगर आप इसकी पतली, कागजी त्वचा के साथ खाएं तो यहे अधिक पोषण देती है, क्योंकि त्वचा में कई एंटीऑक्सिडेंट और फाइटोकेमिकल्स पाया जाता है, जो बेहतर सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Crime Cap News
Close