क्राइम

कॉमन प्रेमिका को लेकर दुश्मन बने 2 भाई, छोटे ने बड़े को उतारा मौत के घाट, खुलासा हुआ तो चौंक गए लोग

नागौर जिले के रियांबड़ी के लेखराज हत्याकांड का पुलिस ने चौंकाने वाला पर्दाफाश किया है. पुलिस के मुताबिक लेखराज की हत्या उसके ही छोटे भाई ने की थी. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग सामने आया है. दोनों भाइयों की एक लड़की कॉमन गर्लफ्रेंड थी. प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों भाइयों में दुश्मनी हो गई थी.

नागौर.

राजस्थान के नागौर जिले के रियांबड़ी के लेखराज हत्याकांड का पुलिस ने तीसरे दिन खुलासा कर दिया है. मामले का खुलासा होते ही लोग सकते में आ गए. लेखराज की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही छोटे भाई ने की थी. प्रेम प्रसंग को लेकर छोटे भाई ने ही बड़े भाई लेखराज की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. इस हत्याकांड में उसकी प्रेमिका और प्रेमिका के मौसेरे भाई भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि लेखराज और उसकी हत्या के आरोपी भाई दोनों की गर्लफ्रेंड एक ही है.

इस पूरे मामले में हैरान कर देने वाली बात यह कि प्रेमिका को छोड़कर तीनों आरोपी बीते दिन से इस मामले को लेकर चल रहे धरने प्रदर्शन में शामिल रहे हैं. पुलिस ने मामले का खुलासा होने के बाद चारों को हिरासत में ले लिया है. यह मामला बीते तीन दिन से तूल पकड़ा हुआ था. इसके चलते अभी तक मृतक के शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया था. कुचामन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता ने मामले का खुलासा किया है.

बीते गुरुवार को की गई थी लेखराज की हत्या
उल्लेखनीय है कि रियांबड़ी उपखंड के पादुकलां थाने इलाके के मंडावरा गांव में तीन दिन पहले सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला था. मृतक की पहचान मंडावरा निवासी लेखराज बावरी (20) के रूप में पहचान हुई थी. मृतक लेखराज के एक और भाई है. लेखराज दो भाइयों में बड़ा था. बीते गुरुवार शाम को 7 बजे उसके पास किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था. उस समय वह घर पर खाना खा रहा था. खाना खाने के बाद लेखराज घर से निकला था. लेकिन देर रात तक वापस घर नहीं पहुंचा. अगले दिन सुबह गांव के बाहर रियांबड़ी जाने वाले मार्ग पर सड़क के किनारे शव पड़ा मिला था.

मेड़ता विधायक परिजनों के साथ धरने पर बैठी
उसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया. इस मामले को लेकर मेड़ता विधायक इंदिरा बावरी मृतक के परिजनों के साथ धरने पर बैठ गई. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अन्य शर्तें रखी. उसके बाद पादुकलां थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया. एफएसएल की टीम ने साक्ष्य जुटाए. गतिरोध का समाधान निकालने के लिए पुलिस और प्रशासन से प्रदर्शनकारियों की कई दौर की वार्ताएं हुईं लेकिन उसका समाधान नहीं निकल पाया

आरोपी तीन दिन तक धरने प्रदर्शन में शामिल रहे
इस दौरान हत्या का आरोपी लेखराज का छोटा भाई और उसके प्रेमिका के दो मौसेरे भाई भी धरने प्रदर्शन में शामिल रहे. मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने इन तीनों आरोपियों समेत प्रेमिका को भी हिरासत में ले लिया. हकीकत सामने आने के बाद लेखराज के परिजन समेत अन्य ग्रामीण भी सकते में आ गए. अब मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close