हेल्थ

आयुर्वेद: इन ड्रिंक्स की मदद से बॉडी को अच्छी तरह से करें डिटॉक्स, देखें बनाने का तरीका

Ayurvedic Detox Drinks: सूजन, एसिडिटी, पेट के भारीपन से दूर रहने के लिए और दिवाली के दौरान बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए आप इन आयुर्वेदिक डिटॉक्स ड्रिंक्स को पी सकते हैं।

नई दिल्ली
दिवाली के त्योहार को सेलिब्रेट करने का मतलब तरह-तरह का खाना है। फेस्टिव सीजन के दौरान हर कोई कई तरह के पकवान का स्वाद चखता है। वहीं इस दौरान खाने को देख कर खुद को कंट्रोल कर पाना भी काफी मुश्किल होता है। हालांकि ज्यादातर लोग त्योहारों पर जम कर खाते हैं और फिर बाद में कई तरह की परेशानियों से जूझते हैं। खुद को वापिस ट्रैक पर लाने के लिए आपको अपनी बॉडी डिटॉक्स करनी चाहिए।

ऐसे बनाएं डिटॉक्स ड्रिंक्स 

आयुर्वेद एक्सपर्ट दीक्षा भावसार ने अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में तीन डिटॉक्स ड्रिंक्स के बारे में बताया है। उनका कहना है कि 3 हफ्तों तक इन 3 आयुर्वेदिक ड्रिंक का सेवन करने से आपको वापस पटरी पर आने में मदद मिलेगी, इम्यूनिटी के साथ-साथ आपके पाचन में सुधार होगा। इसी के साथ  आपको हल्का महसूस होगा, आपकी त्वचा के लिए अच्छा होगा, और दिवाली के दौरान बढ़ें वजन को कम करने में भी मदद मिलेगी।

1) धनिया-करी पत्ता चाय- 2 गिलास पानी (500 मिली) में 1 टेबलस्पून धनिया, आधा टेबलस्पून सौंफ, 10 करी पत्ते, 5 पुदीना और 1 इंच कद्दूकस किया हुआ अदरक लें और इसे 7-10 मिनट तक मीडियम आंच पर उबालें। फिर इसे छान लें- इसमें आधा नींबू मिलाएं और रोजाना सुबह सबसे पहले इसें पीएं।

2) छाछ- छाछ पसंदीदा आयुर्वेदिक ड्रिंक्स में से एक है। इसके लिए बस एक चौथाई कप दही लें और उसमें 1 कप पानी डालें। फिर इसे अच्छी तरह मथ लें या ग्राइंडर कर लें। उसके ऊपर जमा हुआ झाग हटा दें और आपकी छाछ तैयार है। इसमें मसाला जीरा, काली मिर्च, नमक, हींग, आदि डालें और आपका टेस्टी और पाचन को बढ़ावा देने वाला ड्रिंक तैयार है। दोपहर के खाने के 30 मिनट बाद आधा से 1 कप छाछ रोजाना पी सकते हैं।

 

3) सीसीएफ चाय- 1 गिलास पानी में 1 चम्मच जीरा, धनिया और सौंफ लें। अच्छे डिटॉक्स इफेक्ट के लिए आप इसमें एक चुटकी हल्दी मिला सकते हैं क्योंकि हल्दी आंत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी अच्छी होती है। इस जड़ी-बूटी को 5-7 मिनट तक उबालें, छान लें और धीरे-धीरे इसका घूंट-घूंट पीएं। इसे खाने के 1 घंटे बाद, दिन में 2-3 बार रोजाना ले सकते हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button