देश

देश पर अभी किसी प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि एक राजा का राज है: राहुल गांधी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि उनकी सरकार ने कोरोना महामारी के दौर में भी किसानों को साल भर तक सड़कों पर रहने को मजबूर कर दिया.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, उन्होंने दावा किया है कि यदि उनकी पार्टी कांग्रेस सत्ता में होती, तो कभी ऐसा नहीं होता.

शनिवार को उत्तराखंड के किच्छा विधानसभा में आयोजित एक वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ये बात कही.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि इस समय देश में कोई प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक राजा शासन कर रहे हैं. गांधी ने आरोप लगाया कि ये राजा जनता से उम्मीद करते हैं कि वे उनके फ़ैसलों पर कुछ न बोलें, बल्कि चुप रहें.

राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी किसानों, युवाओं, मज़दूरों या ग़रीबों के लिए अपने दरवाज़े कभी बंद नहीं करेगी, बल्कि उनके साथ मिलजुल कर सरकार चलाएगी.

मालूम हो कि 70 विधायकों वाली उत्तराखंड विधानसभा के लिए 14 फ़रवरी को वोट डाले जाएंगे. इसके नतीज़े 10 मार्च को सामने आएंगे.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button