हेल्थ

घर पर आंवला पाउडर बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, और जाने आंवला पाउडर कब लेना चाहिए?

औषधीय गुणों से भरपूर आंवला प्राचीन काल से कई रोगों को ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। आंवला में विटामिन-सी, कैल्शियम, आयरन, फास्फोरस, पोटेशियम आदि जैसे गुण प्रचूर मात्रा में मौजूद होते हैं। आंवला का सेवन न सिर्फ इम्यूनिटी को अच्छा बनाए रखने का काम करता है बल्कि बालों की सेहत के लिए भी यह काफी फायदेमंद माना जाता है। लेकिन बाजार से खरीदकर लाया गया आंवला अगर मिलावटी होता है तो यह फायदे की जगह आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है। ऐसे में मिलावट से बचने के लिए आप घर पर ही बड़ी आसानी से आंवला पाउडर बनाकर लंबे समय के लिए स्टोर भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं आंवला पाउडर बनाने और उसे स्टोर करने का सही तरीका।

आंवला पाउडर बनाने का तरीका-
आंवला पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले आप आंवला को साफ करके एक बर्तन में पानी और आंवला डालकर अच्छे से माइक्रोवेव में उबाल लें। जब पानी ठंडा हो जाए तो आंवला को छोटे-छोटे पीस में काटकर उसके बीज अलग कर लें। अब इस उबले हुए आंवला को दो दिन धूप में सुखा लें। इसके लिए आप माइक्रोवेव में आंवला को सुखाने के लिए रख सकती हैं। दो दिन बाद आंवला को मिक्सर में डालकर बारीक़ पीस लें।

आंवला पाउडर कब लेना चाहिए?

उन्होंने कहा कि दीर्घायु के लिए आंवला चूर्ण रात के समय घी, शहद अथवा पानी के साथ सेवन करना चाहिए। इसी तरह आंवला चूर्ण 3 से 6 ग्राम लेकर आंवले के स्वरस और 2 चम्मच मधु और 1 चम्मच घी के साथ दिन में दो बार चटाकर दूध पीयें, इससे बुढ़ापा जाता है, यौवनावस्था प्राप्त होती है।

आंवला पाउडर स्टोर करने का तरीका-
आंवला पाउडर को आप लंबे समय तक आसानी से उपयोग कर सकते हैं। आंवला पाउडर को स्टोर करने के लिए कांच का एक जार या एयर टाइट कंटेनर लेकर उसमें तैयार आंवला पाउडर भर दें। जरूरत पड़ने पर पाउडर इस्तेमाल करने के बाद ढक्कन को दोबारा अच्छे से बंद कर दें।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button