रेत में सर डालना सकारात्मक नहीं, देशवासियों के साथ धोखा है: राहुल गांधी
देश में कोरोना से बुरा हाल है……
नई दिल्ली।
देश में कोरोना से बुरा हाल है। आज एक बार फिर 3 लाख से ऊपर कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से लड़ रहे देश की इस संकट की घड़ी में कोरोना वॉरियर्स जनता को बचाने के लिए जी जान स मेहनत कर रहे हैं।
डॉक्टर्स भगवान बनके कोरोना से जूझ रहे लोगों की जिंदगियां बचाने का पूरा प्रयास कल कर रहे है। ये कोरोना योद्धा हर रोज अपना परिवार पीछे छोड़ कर देश को ही अपना परिवार समझकर उसकी सेवा में लगे हैं। कई डॉक्टर्स तो अपनी जिंदगी भी इस मुश्किल घड़ी में न्यौछावर कर दे रहे हैं। सरकार इन योद्धाओं को लगातार सहानभूति दे रही है और आज बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा है।
आज एक बार फिर से सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने एक पेपर की कटिंग को शेयर करते हुए लिखा सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली स्वास्थ्य कर्मचारियों व उन परिवारों के साथ मज़ाक़ है जिन्होंने अपनों को खोया है और ऑक्सीजन-अस्पताल-दवा की कमी झेल रहे हैं। रेत में सर डालना सकारात्मक नहीं, देशवासियों के साथ धोखा है।
आपको बता दें कि राहुल गांधी लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कोरोना से इस जंग में मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए थे। अभी कल ही राहुल गांधी ने नदियों में तैरती लाशों का हवाला देते हुए सरकार के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को निशाने पर लिया था।