काजोल और नीना गुप्ता की ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ का जारी हुआ टीजर, मजेदार है वीडियो

नेटफ्लिक्स ऑरिजनल की पॉपुलर फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज़’ के दूसरे पार्ट ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ का टीजर जारी कर दिया गया है. इस फिल्म में नई स्टारकास्ट नजर आएगी. 9 स्टार्स ने लस्ट स्टोरीज़ में काम किया है और चार डायरेक्टर्स ने मिलकर इसका निर्देशन किया है.
नई दिल्ली
. ‘लस्ट स्टोरीज़’ का सीक्वल आने वाला है. मेकर्स ने फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ का धमाकेदार टीजर लॉन्च कर दिया है, जो लोगों के बीच एक्साइटमेंट पैदा करता है. इस फिल्म में विजय वर्मा, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, मृणाल ठाकुर, कुमुद मिश्रा, अमृता सुभाष और अंगद बेदी जैसे सितारों ने काम किया है, जिनकी झलक टीजर में देखने को मिलती है. इस फिल्म में पिछली बार की तरह चार छोटी-छोटी चार कहानियां देखने को मिलेंगी.
‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ का टीजर हुआ लॉन्च
टीजर में देखा जाता है कि नीना गुप्ता कहती हैं, ‘एक छोटी सी गाड़ी लेने से पहले टेस्ट ड्राइव करते हो ना? तो शादी से पहले नो टेस्ट ड्राइव.’ ये सुनकर काजोल की हंसी छूट जाती है. टीजर देखने में बहुत दिलचस्प लग रहा है. अब ट्रेलर में फिल्म को लेकर और भी चीजें रिवील होंगी. हालांकि, टीजर से साफ हो गया है कि ये फिल्म रिलेशनशिप को लेकर महिलाओं के नजरिए को बयां करती है.
यहां पर देखिए ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ का टीजर
फिल्म में दिखेंगी चार कहानियां
‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ फिल्म को अमित रविंद्रनाथ शर्मा, आर बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा और सुजॉय घोष ने मिलकर डायरेक्ट किया है. ये सभी फिल्म में अलग-अलग कहानियों के निर्देशक हैं. इसे अमित रविंद्रनाथ शर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, पूजा तोलानी, आर बाल्की, ऋषि विरमानी, सौरभ चौधरी और सुजॉय घोष ने लिखा है. इसके प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला और आशी दुआ हैं.
पांच साल पहले आई थी ‘लस्ट स्टोरीज़’
‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ के टीजर के साथ इसकी रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसके पिछले पार्ट में कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर और अन्य कई सितारों ने काम किया था. साल 2018 में रिलीज हुई ये फिल्म काफी चर्चा में रही. अब देखना है कि ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ लोगों को पसंद आती है कि नहीं.