मनोरंजन

राज कपूर की ब्लॉकबस्टर, 1985 में रचा इतिहास, जहां हुई फिल्म की शूटिंग, आज भी एक्ट्रेस के नाम से जानी जाती है वो जगह

Raj Kapoor Blockbuster Film: राज कपूर ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. फिल्मों को लेकर उनके विचार काफी अलग थे. 50 से लेकर 80 तक के दशक में उन्होंने जो भी फिल्में बनाईं, वो क्लासिक मानी जाती हैं. राज कपूर की फिल्मों में आर्ट के अलावा सामाजिक संदेश और जबरदस्त म्यूजिक के लिए भी चर्चा में रहीं. 1985 में रिलीज हुई ‘राम तेरी गंगा मैली’ भी ऐसी ही फिल्म है.

मुंबईः

50 से लेकर 80 तक के दशक में राज कपूर ने जो भी फिल्में बनाईं, वह यादगार बन गईं. राज कपूर की लगभग तमाम फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया और लोगों के दिलों में घर कर गईं. उनकी फिल्मों ने लोगों को दीवाना भी बनाया और हिंदी सिनेमा में कल्ट क्लासिक की लिस्ट में शुमार हुईं. ऐसे ही 1985 में राज कपूर के निर्देशन में बनी एक फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म के हर तरफ खूब चर्चे हुए. ये फिल्म थी ‘राम तेरी गंगा मैली’, जिसे लेकर खूब बवाल भी हुआ. फिल्म को लेकर मचे बवाल की सबसे बड़ी वजह थीं मंदाकिनी, जिन्होंने इसी फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. मंदाकिनी ने फिल्म में कई ऐसे सीन दिए,जिन्हें देखकर दर्शक हैरान रह गए.

‘राम तेरी गंगा मैली’ में मंदाकिनी ने कई बोल्ड सीन दिए थे. कभी बच्चे को दूध पिलाते हुए तो कभी झरने के नीचे नहाते हुए. झरने वाले सीन में मंदाकिनी ने बेहद झीने कपड़े पहने थे, जिसे देखने के बाद हर तरफ बवाल मच गया. राज कपूर के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया. लेकिन, राज कपूर को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता था और वो खुद ये बात कई बार साबित कर चुके थे.

लेकिन, ये फिल्म इतनी सफल हुई और मंदाकिनी इस फिल्म से इतनी चर्चा में आ गईं कि उनके नाम पर ही इस झरने का भी नाम रख दिया गया. फिल्म के रिलीज होने तक शायद ही मंदाकिनी को इस बात की खबर रही होगी कि उनके नाम पर किसी झरने का नाम भी रख दिया जाएगा. जब उन्हें इस बात की भनक लगी तो उन्होंने भी इस पर हैरानी जाहिर की थी.
जब मंदाकिनी को पता चला कि उनके नाम पर किसी झरने का नाम रख दिया गया है तो उन्होंने कहा था- ‘मैं मुंबई में नई थी, मैं इंडस्ट्री में भी नई थी. मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं थी कि फेमस होने के बाद जिंदगी में कितने बदलाव आते हैं.’ बता दें, मंदाकिनी का जन्म मेरठ में हुआ था. उनके पिता ब्रिटिश और मां कश्मीरी मुस्लिम थीं. मंदाकिनी का असली नाम यास्मिन जोसेफ था, लेकिन फिल्मों में एंट्री से पहले उन्होंने नाम बदल लिया और बन गईं यास्मिन से जोसेफ.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close