राज कपूर की ब्लॉकबस्टर, 1985 में रचा इतिहास, जहां हुई फिल्म की शूटिंग, आज भी एक्ट्रेस के नाम से जानी जाती है वो जगह

Raj Kapoor Blockbuster Film: राज कपूर ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. फिल्मों को लेकर उनके विचार काफी अलग थे. 50 से लेकर 80 तक के दशक में उन्होंने जो भी फिल्में बनाईं, वो क्लासिक मानी जाती हैं. राज कपूर की फिल्मों में आर्ट के अलावा सामाजिक संदेश और जबरदस्त म्यूजिक के लिए भी चर्चा में रहीं. 1985 में रिलीज हुई ‘राम तेरी गंगा मैली’ भी ऐसी ही फिल्म है.
मुंबईः
50 से लेकर 80 तक के दशक में राज कपूर ने जो भी फिल्में बनाईं, वह यादगार बन गईं. राज कपूर की लगभग तमाम फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया और लोगों के दिलों में घर कर गईं. उनकी फिल्मों ने लोगों को दीवाना भी बनाया और हिंदी सिनेमा में कल्ट क्लासिक की लिस्ट में शुमार हुईं. ऐसे ही 1985 में राज कपूर के निर्देशन में बनी एक फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म के हर तरफ खूब चर्चे हुए. ये फिल्म थी ‘राम तेरी गंगा मैली’, जिसे लेकर खूब बवाल भी हुआ. फिल्म को लेकर मचे बवाल की सबसे बड़ी वजह थीं मंदाकिनी, जिन्होंने इसी फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. मंदाकिनी ने फिल्म में कई ऐसे सीन दिए,जिन्हें देखकर दर्शक हैरान रह गए.
‘राम तेरी गंगा मैली’ में मंदाकिनी ने कई बोल्ड सीन दिए थे. कभी बच्चे को दूध पिलाते हुए तो कभी झरने के नीचे नहाते हुए. झरने वाले सीन में मंदाकिनी ने बेहद झीने कपड़े पहने थे, जिसे देखने के बाद हर तरफ बवाल मच गया. राज कपूर के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया. लेकिन, राज कपूर को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता था और वो खुद ये बात कई बार साबित कर चुके थे.