मनोरंजन

कंगना नहीं, इस हसीना पर फिदा थे ऋतिक, दिया था 2 करोड़ का गिफ्ट, इसलिए टूट था सुजैन संग 14 साल का रिश्ता?

कंगना रनौत और ऋतिक रोशन ने साल 2013 में आई फिल्म ‘कृष 3’ में साथ काम किया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान इस जोड़ी के रिलेशनशिप की खबरों ने भी खूब जोर पकड़ा था और कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन और सुजैन के तलाक के पीछे की वजह कंगना संग एक्टर का एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर था, लेकिन क्या आप इस कपल के तलाक के पीछे की असल वजह जानते हैं?

नई दिल्ली.

ऋतिक रोशन इन दिनों चारों तरफ छाए हुए हैं. हाल ही में एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ का गाना रिलीज हुआ जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस गाने में दीपिका पादुकोण संग ऋतिक रोशन की सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिली है. ऋतिक रोशन पर्दे पर अपने लाजवाब अभिनय के अलावा लगभग हर को-एक्ट्रेस संग हॉट केमिस्ट्री के लिए भी जाने-जाते हैं. कैटरीना कैफ से लेकर कंगना रनौत तक, ऋतिक रोशन की कई एक्ट्रेसेज संग शानदार केमिस्ट्री बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा का विषय भी रह चुकी है. कंगना और ऋतिक के रिलेशनशिप की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं, लेकिन कंगना इकलौती एक्ट्रेस नहीं हैं जिनके साथ ऋतिक का नाम जुड़ा था.

साल 2010 में ‘काइट्स’ नाम की एक फिल्म आई थी जिसमें ऋतिक रोशन, कंगना रनौत संग एक मेक्सिकन एक्ट्रेस भी नजर आई थीं. इस मेक्सिकन एक्ट्रेस ने इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिस एक्ट्रेस की यहां चर्चा हो रही है वह बारबरा मोरी हैं. ऋतिक की फिल्म ‘काइट्स’ से पहले बारबरा मोरी ने कई विदेशी फिल्मों में काम किया था. 2010 की फ्लॉप फिल्म ‘काइट्स’ में बारबरा मोरी अपने अभिनय से भले ही छाप न छोड़ सकी हों, लेकिन एक्ट्रेस की निजी जिंदगी ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

Kites movie hit or flop, 2010 movie kites hit or flop, kites movie hit or flop, kites movie box office verdict, kites actress name, 2010 film kites actress name, kites actress Barbara Mori, Barbara Mori age, where is kites actress Barbara Mori now, Barbara Mori husband, Barbara Mori children, Barbara Mori son, Barbara Mori latest film, hrithik roshan upcoming film fighter, hrithik roshan, hrithik roshan girlfriend, hrithik roshan wife, hrithik roshan children, deepika padukone, kangana ranaut, kangana ranaut films kangana ranaut age, kangana ranaut production house

बारबरा मोरी ने सिर्फ एक हिंदी फिल्म में काम किया था.

ऋतिक ने गिफ्ट की लग्जरी गाड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘काइट्स’ में साथ काम करने के दौरान ऋतिक रोशन और बारबरा की नजदीकियां काफी बढ़ गई थीं. उस दौर की कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि ऋतिक शादीशुदा होने के बावजूद इस विदेशी एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे. इतना ही नहीं IBT की एक रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड की ये नई-नवेली एक्ट्रेस  ऋतिक को पहली नजर में इतना भा गई थीं कि सुपरस्टार ने एक्ट्रेस को 2 करोड़ रुपये की लग्जरी वैनिटी वैन गिफ्ट कर डाली थी.

टूटी 14 साल पुरानी शादी
हालांकि, बारबरा और ऋतिक रोशन ने कभी अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर कोई टिप्पणी नहीं की थी. एक्टर ने मीडिया में इस बारे में बात करते हुए हमेशा सिर्फ यही कहा था कि बारबरा और वह काफी अच्छे दोस्त हैं और इससे ज्यादा दोनों के बीच में कुछ नहीं  है. दिलचस्प बात तो ये है कि ‘काइट्स’ की रिलीज के 4 साल बाद ही ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने अपने 14 साल पुराने रिश्ते को खत्म करते हुए तलाक ले लिया था.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button