हेल्थ
गर्मियों में इस देसी स्टाइल में बनाएं सत्तू मसाला पानी
नई दिल्ली
गर्मियों में देसी ड्रिंक्स आपको न सिर्फ फ्रेश रखती हैं बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होती हैं। आज हम आपको सत्तू मसाला पानी की रेसिपी बता रहे हैं।
सामग्री :
सत्तू पाउडर
चीनी
नींबू का रस
पानी
आइस क्यूब्स
ग्राम जीरा पाउडर, रोस्टेड
विधि :
– एक बर्तन लें और उसमें पानी डालें। इसमें सत्तू पाउडर, चीनी और नींबू का रस पानी में डालें।
– इसे अच्छे से मिलाएं।
– एक लम्बा गिलास लें और उसमें डालें।
– अब इसमें बर्फ डालें ताकि यह ठंडा हो जाए।
– एक चुटकर भूनें हुए जीरा पाउडर से इसे गार्निश करें।
-सत्तू ड्रिंक का इससे स्वाद बढ़ जाएगा।