देश

बीजेपी ने रची थी ममता बनर्जी के कत्ल की साजिश, टीएमसी ने चुनाव आयोग से लगाया आरोप

नई दिल्ली

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले को टीएमसी नेताओं ने कत्ल की साजिश करारा दिया है। ममता पर हुए कथित हमले को लेकर टीएमसी के एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को चुनाव आयोग से मिला। चुनाव आयोग से मुलाकात में टीएमसी नेताओं ने ममता पर हुए हमले को साजिश बताया और इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है।

चुनाव आयोग को लिखे पत्र में टीएमसी नेताओं ने कहा है कि बीजेपी नेताओं के सोशल मीडिया पोस्ट को हमले से जोड़ा है। साथ में टीएमसी नेताओं ने बंगाल के डीजीपी के खिलाफ भी शिकायत की है और उनके तबादले की मांग की है।

टीएमसी की ओर से कुव छह नेताओं ने चुनाव आयोग पत्र लिखा है। जिनमें सौगत राय, डेरेक ओ ब्रायन, ककोली घोष भी शामिल हैं। इन नेताओं ने चुनाव आयोग से कहा है कि 10 मार्च को हमारे चेयरपर्सन पर जानलेवा हमला किया गया था। हालांकि अपराधी अपने शातिर प्रयास में विफल रहे। इन नेताओं ने पत्र में लिखा है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमला पूर्व निर्धारित था और इसकी जड़ें गहरी हैं और हमला साजिश का हिस्सा था।

टीएमसी नेताओं की मुलाकात के बाद भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला और घटना की स्वतंत्र जांच की मांग की। बीजेपी के इस प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव शामिल थे। यादव ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से घटना के वीडियो को सार्वजनिक करने के लिए कहा है और नंदीग्राम की हाई प्रोफाइल सीट के लिए एक स्पेशल पर्यवेक्षक नियुक्त करने के भी अपील की। बता दें कि ये वही सीट है जहां से ममता बनर्जी और कभी उनके करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button