खेल

मोहम्‍मद शमी ने KKR की तोड़ी कमर, IPL 2023 में पूरा किया ‘शतक’, ऐसा करने वाले दूसरे बॉलर

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस का आईपीएल 2023 में भी विजय रथ जारी है. हार्दिक पंड्या की टीम ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने मैच में तीन विकेट चटकाने के साथ ही एक बड़ा कारनामा किया.

नई दिल्‍ली.

गुजरात टाइटंस शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से रौंदकर प्‍वाइंट टेबल में फ‍िर से पहले नंबर पर पहुंच गई. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी गुजरात ने कोलकाता को 179 रन से आगे नही बढ़ने दिया. तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी ने अपने कोटे के 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जवाब में हार्दिक की टीम ने 18वें ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया.

मोहम्‍मद शमी ने जगदीशन नारायण, शार्दुल ठाकुर और आंद्रे रसेल को आउट कर केकेआर के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ दी. शमी ने अपने 4 ओवरों में 12 गेंदें ऐसी फेंकी, जिन पर बल्‍लेबाज रन नहीं बना सकें. इसके साथ ही, शमी दूसरे ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्‍होंने आईपीएल 2023 में सौ डॉट बॉल फेंकी हैं.

शमी से पहले यह कारनामा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मोहम्‍मद सिराज कर चुके हैं. आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्‍यादा डॉट बॉल डालने के मामले में केकेआर के वरुण चक्रवर्ती तीसरे नंबर पर हैं. इस मिस्ट्री स्पिनर की 75 गेंदों पर बैटर रन नहीं बना सके. अर्शदीप सिंह 69 और भुवनेश्‍वर कुमार 67 डॉट बॉल फेंक चुके हैं.

8 मैच में चटकाए 13 विकेट
मोहम्‍मद शमी आईपीएल 2023 के 8 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं. लीग में कुल 101 मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज के नाम 112 विकेट दर्ज हैं. मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रहमतुल्‍लाह गुरबाज ने तूफानी पारी खेली. उन्‍होंने 39 गेंद में 81 रन बनाए. आंद्रे रसेल ने भी आखिरी ओवरों में हाथ दिखाते हुए 19 बॉल में 3 छक्‍के ठोक 34 रन बनाए. कोलकाता ने तय ओवरों में 7 विकेट खोकर 179 का स्‍कोर बनाया.

जवाब में गुजरात टाइटंस ने 17.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 180 रन बना लिए. विजय शंकर ने नाबाद 51 और शुभमन गिल ने 49 रन बनाए. इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस के आठ मैच के बाद 12 अंक हो गए हैं. हार्दिक पंड्या की टीम अंक तालिका में पहले पायदान पर है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button