बालोद में ‘वोट चोरी’ की तलाश के लिए ‘वोट रक्षक’ नियुक्त, राहुल गांधी की टीम स्वयं कर रही मॉनिटरिंग

छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस वक्त की बड़ी हलचल बालोद जिले से जुड़ी है। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वह जिले की तीनों विधानसभा सीटों—संजारी बालोद, डौंडीलोहारा और गुंडरदेही—के सभी बूथों में मतदाता सूची की गहन जांच करेगी
बालोद में कांग्रेस करेगी ‘वोट चोरी’ की तलाश, राहुल की टीम कर रही मॉनिटरिंग
बालोद
छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस वक्त की बड़ी हलचल बालोद जिले से जुड़ी है। कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वह जिले की तीनों विधानसभा सीटों—संजारी बालोद, डौंडीलोहारा और गुंडरदेही—के सभी बूथों में मतदाता सूची की गहन जांच करेगी।
कांग्रेस का कहना है कि कांकेर लोकसभा सीट पर लगातार दूसरी बार बेहद कम अंतर से हार (करीब 1,800 वोटों से) ने संदेह पैदा किया है कि मतदाता सूची में गड़बड़ी और ‘वोट चोरी’ हुई है। इसी के मद्देनज़र पार्टी ने प्रत्येक बूथ के लिए ‘वोट रक्षक’ नियुक्त किए हैं।
इन वोट रक्षकों को एक विशेष फार्म उपलब्ध कराया गया है, जिसके विभिन्न खंडों में बूथवार सूचनाएं भरनी होंगी। इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग स्वयं राहुल गांधी की टीम कर रही है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हिरवानी ने बताया कि वोट चोरी अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है और इसी के तारतम्य में जिले में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में जिला कांग्रेस भवन में राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया, जिसके बाद यह निरीक्षण प्रक्रिया शुरू हुई है।
कांग्रेस का दावा है कि इस बार कोई भी गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी और मतदाता सूची का हर स्तर पर मिलान व पुनरीक्षण किया जाएगा।