Breaking News

कांग्रेस ने संघर्ष विराम में ट्रंप की भूमिका पर उठाए सवाल, कहा- पीएम और विदेश मंत्री चुप क्यों हैं?

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को रियाद में एक कार्यक्रम में कहा कि ‘हाल ही में मेरे प्रशासन ने सफलतापूर्वक भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक संघर्ष विराम कराया है। भारत सरकार साफ कह चुकी है कि संघर्ष विराम में किसी ने मध्यस्थता नहीं की। इसे लेकर कांग्रेस ने भी सवाल उठाए हैं।

नई दिल्ली

कांग्रेस ने भारत पाकिस्तान संघर्ष विराम में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की भूमिका को लेकर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने संघर्ष विराम और भारत पाकिस्तान तनाव को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक के बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस पार्टी पूछ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा क्यों की? पीएम मोदी और विदेश मंत्री इस पर चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में जय हिंद रैलियां निकालेगी और संघर्ष विराम और डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाएगी।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम की घोषणा की। ऐसा पहली बार हो रहा है।  पीएम मोदी इस पर कुछ नहीं बोलते हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो कहते हैं कि अमेरिका की भूमिका इतनी महत्वपूर्ण थी कि उनकी वजह से ही यह युद्ध रुका। विदेश मंत्री डॉ. जयशंकर इसका जवाब भी नहीं देते हैं। हम लगातार पूछ रहे हैं कि पीएम मोदी और विदेश मंत्री इस बात का जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं कि अमेरिका की भूमिका क्या है?

 

उन्होंने कहा कि हम अपने सशस्त्र बलों के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। हम आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं और हम पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई का पूरा समर्थन करते हैं। हमने मांग की है कि एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। अब तक दो सर्वदलीय बैठकें हुईं, लेकिन पीएम मोदी किसी भी बैठक में मौजूद नहीं थे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखा है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण गलत है। हमने कभी सुरक्षा के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया। हमें यह जानकारी मिली है कि पीएम मोदी 25 मई को एनडीए के मुख्यमंत्रियों से मिलने जा रहे हैं। कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर के सीएम की क्या गलती है? यह राजनीतिकरण नहीं तो और क्या है? एक तरफ पीएम मोदी गंभीर सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं, सर्वदलीय बैठकों में शामिल नहीं हो रहे हैं और दूसरी तरफ एनडीए के सीएम के साथ बैठकें कर रहे हैं।

 

ट्रंप बार-बार संघर्ष विराम का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे
उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को रियाद में एक कार्यक्रम में कहा कि ‘हाल ही में मेरे प्रशासन ने सफलतापूर्वक भारत और पाकिस्तान के बीच ऐतिहासिक संघर्ष विराम कराया है। इसके लिए मैंने व्यापार का इस्तेमाल किया और कहा कि परमाणु हथियारों का आदान-प्रदान करने के बजाय चीजों का व्यापार करें। दोनों ताकतवर और अच्छे नेता हैं और दोनों मान गए और ये सब रुक गया। उम्मीद है कि ये ऐसा ही रहेगा।’ इससे पहले भी ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाया। हालांकि भारत सरकार साफ कह चुकी है कि संघर्ष विराम के लिए भारत और पाकिस्तान के मध्य बातचीत हुई और इसमें किसी ने मध्यस्थता नहीं की। भारत ने ये भी कहा कि कश्मीर द्विपक्षीय मुद्दा है औऱ इसमें किसी तीसरे पक्ष के लिए जगह नहीं है। सरकार ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button