VIDEO: दोहरे शतक की ओर बढ़ रहा था बैटर, अचानक कप्तान ने कर दी पारी घोषित, रिजवान ने बाबर की ओर फेंका बल्ला

विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 171 रन बनाकर नाबाद लौटे. जब ऐसा लग रहा था कि वह दोहारा शतक जड़ेंगे तभी, कप्तान शान मसूद ने पारी घोषित कर दी. पवेलियन लौटते समय रिजवान ने पूर्व कप्तान बाबर आजम की ओर बल्ला फेंक दिया. सीरीज के पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.
नई दिल्ली.
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में मेजबान पाकिस्तान ने पहली पारी में 448 रन बनाए. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 171 रन की पारी खेली वहीं सउद शकील ने 141 रन का योगदान दिया. जब रिजवान दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे तभी, पाकिस्तानी कप्तानी शान मसूद ने पारी घोषित कर दी. इस तरह रिजवान डबल सेंचुरी से चूक गए. पवेलियन लौटते समय रिजवान ने बल्ला बाबर आजम के सामने फेंक दिया. बाबर बाउंड्री के नजदीक खड़े थे.
मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan) और बाबर आजम (Babar Azam) लंबे समय से एक साथ खेलते हैं. रिजवान जब मैदान से बाहर जा रहे थे तब, बाबर आजम उनको शाबाशी देने के लिए बाउंड्री के नजदीक आकर खड़े हो गए. फिर रिजवान ने बाउंड्री के नजदीक पहुंचते ही बल्ले को बाबर आजम की ओर उछाल दिया. बाबर ने बल्ले को लपक लिया. फिर दोनों खिलाड़ी हंसी मजाक करते हुए नजर आए. रिजवान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
रिजवान- शकील ने 240 रन जोड़े
मोहम्मद रिजवान और उपकप्तान सउद शकील की शतकीय पारियों और दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 448 रन पर पारी घोषित कर दी. रिजवान ने 239 गेंद में 11 चौके और तीन छक्के लगाकर 171 रन (नाबाद) की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. जबकि बायें हाथ के बल्लेबाज शकील ने लाल गेंद प्रारूप में अपनी शानदार लय जारी रखते हुए 261 गेंद में नौ चौके की मदद से 141 रन रन बनाए.
सउद शकील ने सईद अनवर की बराबरी की
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज पिच से उस तरह की स्विंग नहीं हासिल कर सके जैसे उन्होंने मैच के शुरुआती दिन बुधवार को पहले घंटे के खेल में किया था. बांग्लादेश ने 16 रन तक 3 विकेट चटकाकर पाकिस्तान पर बैकफुट पर धकेल दिया था लेकिन मेजबान टीम ने इसके बाद शानदार वापसी की. शकील ने मेहदी हसन मिराज के खिलाफ कवर क्षेत्र में दो रन दौड़कर लेने के साथ ही अपना तीसरा शतक पूरा किया. उन्होंने इसके साथ ही 20 पारियों में 1000 रन पूरा कर पाकिस्तान के लिए टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने के मामले में पूर्व बल्लेबाज सईद अहमद की बराबरी की.