खेल

बाबर आजम ने एक मैच में बनाए 2 धांसू रिकॉर्ड, विराट कोहली की बराबरी की, एरोन फिंच को छोड़ा पीछे

बाबर आजम ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. बाबर ने एक ओर जहां विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच का रिकॉर्ड ध्वस्त किया. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने.

नई दिल्ली.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. बाबर की यह पारी टीम के काम नहीं आ सकी. पाकिस्तान के पहले टी20 मैच में आयरलैंड ने 5 विकेट से हरा दिया. हालांकि बाबर आजम ने इस मैच में अपने नाम दो बड़े रिकॉर्ड दर्ज किए. पाकिस्तानी कप्तान ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कारनामा किया जो पहले किसी ने नहीं किया था. वहीं विराट कोहली के रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी की. बाबर की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम आयरलैंड दौरे के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसके बाद वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वेस्टइंडीज और अमेरिका जाएगी.

29 वर्षीय बाबर आजम (Babar Azam)  ने आयरलैंड के खिलाफ डबलिन के क्लोंटार्फ क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर उतरने के साथ ही अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. बाबर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 76 मैचों में कप्तानी की थी. बाबर आजम के नाम सर्वाधिक 77 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी है. धोनी 72 मैचों में कप्तान कर चुके हैं.

बाबर ने 38वीं बार किया 50 प्लस स्कोर
बाबर आजम ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 43 गेंदों पर 57 रन बनाए जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल था. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बाबर ने 38वीं बार 50 प्लस स्कोर किया. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली के टी20 में सर्वाधिक 38 बार पचास प्लस स्कोर की बराबरी कर ली. बाबर आजम दूसरे टी20 में एक और अर्धशतक जड़कर विराट कोहली से आगे निकल सकते हैं. विराट को इसके लिए 109 पारियों का सहारा लेना पड़ा जबकि बाबर ने 108 पारियों में कर दिखाया.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button