क्या चीन अब ताइवान पर कब्जा कर लेगा? चारों ओर चक्कर लगा रहे 7 मिलिट्री एयरक्राफ्ट और 5 नौसैनिक पोत, मचा हड़कंप

China-Taiwan Conflict: चीन विभिन्न मौकों पर ताइवान पर अपना हक जताता रहा है. चीनी सेना के विमान और पोत कई बार सीमा क्रॉस कर ताइवान के अधिकार क्षेत्र में दाखिल हो चुके हैं. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है.
नई दिल्ली.
क्या चीन ताइवान पर हमले की तैयारी कर रहा है? बीजिंग क्या ताइवान पर कब्जा करने की फिराक में है और दुनिया एक और युद्ध की दहलीज पर आ खड़ा हुआ है. ये सवाल चीन की गतिविधियों को देखकर उठने लगे हैं. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उसने चीन के 7 मिलिट्री एयरक्राफ्ट और नौसेना के 5 पोत को अपनी जलसीमा में देखा है. ताइवान ने तो यहां तक दावा किया है कि चीनी सेना का एक एयरक्राफ्ट ताइवान स्ट्रेट (ताइवान जलडमरूमध्य) स्थित समुद्री सीमा को लांघते हुए उसके सीमाक्षेत्र में प्रवेश कर गया. इसके बाद से चौकसी और बढ़ा दी गई है. बता दें कि चीन लंबे समय से ताइवान को अपना हिस्सा मानता आ रहा है. वह किसी भी दूसरे देश की दखल पर त्वरित प्रक्रिया व्यक्त करता है.
ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने चीन की हरकतों को बेनकाब करते हुए रविवार को बताया कि स्थानीय समय के अनुसार शनिवार सुबह 6 बजे चीनी के 7 मिलिट्री एयरक्राफ्ट और 5 नौसैनिक पोत को ताइवान के आसपास मंडराते हुए देखा गया. चीन का एक मिलिट्री एयरक्राफ्ट ताइवान स्ट्रेट स्थित समुद्री सीमा को पार करते हुए साउथ-वेस्ट एयर डिफेंस आइडेंटिफिकेशन जोन में प्रवेश कर गया. इसके बाद ताइपे की ओर से भी चौकसी और निगरानी बढ़ा दी गई है. सुरक्षाबल को अलर्ट कर दिया गया है.
ताइवान ने बढ़ाई निगरानी
चीन की हरकत देखते हुए ताइवान के सशस्त्र बलों ने भी निगरानी और चौकसी बढ़ा दी है, ताकि किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके. ताइवान रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सशस्त्र बलों को अलर्ट करने के साथ ही लड़ाकू गश्ती विमान, नौसैनिक पोत और तटीय मिसाइल सिस्टम को तैनात कर दिया गया है. चीन की हरकतों को देखते हुए क्षेत्र में एक बार फिर से तनाव बढ़ने की आशंका गहरा गई है.
चीन लगातार कर रहा हरकत
चीन की ओर से लगतार इस तरह की उकसावे वाली हरकत की जा रही है. सिर्फ मई महीने में ही अभी तक चीन के सैन्य विमान 39 बार और नौसैनिक पोत 21 बार इस क्षेत्र में देखे जा चुके हैं. बता दें कि चीन ने सितंबर 2020 से ताइवान के आसपास अपनी सैन्य गतिविधियां बढ़ा दी हैं. मिलिट्री एयरक्राफ्ट और नौसैनिक पोत अक्सर इस क्षेत्र में देखे जा रहे हैं. चीन के इस कदम से साउथ-ईस्ट चाइना सी में बेवजह का तनाव बढ़ गया है.




