IND vs ENG: पहले टेस्ट में खूंखार गेंदबाज का खेलना तय! बेन स्टोक्स ने दिया संकेत

भारतीय टीम को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. बेन स्टोक्स ने भी फैसला किया है कि वह कम पेसर्स के साथ ही मैदान पर उतरेंगे. स्टोक्स से बयान से समझा जा रहा है कि वह मार्क वुड के साथ पक्का जाने वाले हैं.
नई दिल्ली.
भारतीय टीम को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है. पिच के अनुसार कयास लगाए जा रहे है कि स्पिन गेंदबाजों के लिए हैदराबाद का मैदान मददगार साबित होगा. ऐसे में बेन स्टोक्स ने भी फैसला किया है कि वह कम पेसर्स के साथ ही मैदान पर उतरेंगे. स्टोक्स के बयान से समझा जा रहा है कि वह मार्क वुड के साथ पक्का जाने वाले हैं.
बेन ने कहा,” हम देखेंगे कि हमें क्या करना है. यदि हम सिर्फ एक पेसर के साथ जाते हैं तो हम मार्क वुड को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. क्योंकि उनसे पास पेस और रिवर्स स्विंग दोनों हैं. उनके पास ऐसी स्किल है जिसकी टीम में सख्त जरूरत होती है. जब टीम चुनने की बात आती है तो तो हम चाहते हैं कि हम ऐसी टीम के साथ जाए जिसकी जीतने की उम्मीद सबसे ज्यादा हो.”
बेन ने आगे कहा,” मैं जानता हूं मेरी चोट की समस्या रही है. लेकिन इस बार मैं लोगों को प्रूव कर के दिखाउंगा कि मैं ये कर सकता हूं.” बता दें कि इससे पहले ब्रैंडन मैक्कुलम ने भी बेन स्टोक्स को लेकर कहा था कि मैंने उसे दौड़ते हुए देखा वह काफी ठीक दिखाई दे रहा है. हम उनपर निगाहें रखेंगे और देखेंगे कि वह खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो पाते हैं या नहीं.
बता दें कि मार्क वुड ने इंग्लैंड के लिए अब तक 31 टेस्ट, 66 वनडे और 28 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने क्रमश: 104, 77 और 45 विकेट लिए हैं. टेस्ट में उनकी इकॉनमी 3.20 की रही है. 4 बार वह 5 विकेट और 4 बार 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें पहले मैच में मौका मिलता है या फिर नहीं.