खेल

Ind Vs NZ सेमीफाइनल मैच ने तोड़े व्यूवरशिप के सारे रिकॉर्ड, Hotstar पर इतने करोड़ लोगों ने लाइव देखा महामुकाबला

क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद अब भारत फाइनल में पहुंच गया है।भारत और न्यूजीलैंड के खेले गए मैच में विराट कोहली और…

नेशनल डेस्क: क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला गया। इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद अब भारत फाइनल में पहुंच गया है। भारत और न्यूजीलैंड के खेले गए मैच में विराट कोहली और मोहम्मद शमी ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इसके अलावा डिज्नी हॉटस्टार ने भी एक और नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। Disney+ Hotstar पर 5.3 करोड़ लाइव दर्शकों के साथ नई ऊंचाई छू ली है।

PunjabKesari

इसे कहते हैं नॉकआउट परफॉर्मेंस
बता दें कि, मैच का लाइव प्रसारण Disney+ Hotstar पर भी किया जा रहा है और जिसने अब व्यूअरशिप के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने सोशल मीडिया में जानकारी शेयर करके बताया कि 5.1 करोड़ लाइव दर्शकों के साथ नयी ऊंचाई छू ली है। डिज्नी प्लस ने लिखा- एक बार से रिकॉर्ड तोड़ने के लिए टीम इंडिया और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के यूजर्स का शुक्रिया। इसे कहते हैं नॉकआउट परफॉर्मेंस। इससे पहले ऐप पर 3.50 करोड़ और 4.40 करोड़ दर्शक लाइव मैच देख चुके हैं।

पहले भारत-पाकिस्तान के मैच में बना था रिकॉर्ड 
यह दूसरी बार है जब Disney+ Hotstar पर लाइव क्रिकेट देखने का रिकॉर्ड टूटा है। इससे पहले भारत-पाकिस्तान के मैच को तीन करोड़ से ज्यादा लोगों ने हॉटस्टार पर लाइव देखा था। अब वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने आज एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच को करीब 5.3 करोड़ लोगों लाइव देखकर नया रिकॉर्ड बना दिया है।

PunjabKesari

भारत ने फाइनल में बनाई जगह
भारत ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे फाइनल के विजेता से होगा। भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button