Breaking News

‘भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को खोखला किया’:अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा- ‘भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को खोखला किया’

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था को खोखला करने का आरोप लगाते हुए कहा कि 2022 तक किसानो की आय दोगुनी करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में महंगाई चरम पर है। यादव ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्रीय बजट को लेकर लोग मायूस हैं। बजट में न तो बेतहाशा बढ़ती महंगाई को काबू करने की कोई बात कही गयी है और न ही बेरोजगारी को कम करने का कोई फैसला हुआ है। महंगाई चरम पर है। आटा,तेल आदि की कीमतें आसमान छू रही है। भाजपा ने देश की अर्थव्यवस्था को खोखला कर दिया है।

सांप्रदायिक सदभाव को नुकसान पहुंचाने का आरोप

उन्होने कहा कि समाजवादी सरकार के समय संडीला में कारखाने लगे थे, उसके आगे एक भी कारखाना हरदोई जिले में नहीं लगा है। भाजपा पर सांप्रदायिक सदभाव को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए यादव ने कहा ‘‘ हमारा भारत तभी अच्छा लगता है जब एक गुलदस्ते की तरह हो जिसमें हर रंग शामिल हो।’’

ब्लाक प्रमुख में पर्चे नहीं भरने दिए गए

विधान परिषद के स्नातक शिक्षक खंड के चुनाव में भाजपा की जीत पर तंज कसते हुए उन्होने कहा कि भाजपा बेईमानी कर ले और बेईमानी की बधाई एक दूसरे को दे। यह पहला चुनाव नहीं है इससे भी पहले ऐसे चुनाव हुए हैं, जिला पंचायत चुनाव में कीमत लगाई गई, ब्लाक प्रमुख में पर्चे नहीं भरने दिए गए। एमएलसी चुनाव में डीएम एसपी और प्रशासन लड़ता रहा।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button