हेल्थ

सर्दियों में क्यों बढ़ जाते हैं हार्ट अटैक के मामले, किन लोगों को है सबसे ज्याद खतरा

सर्दियों में दिल का दौरा पड़ने का मामला तेजी से बढ़ता है. भारत में लगभग हर रोज ऐसे केस सामने आ रहे है. जो लोगों को सोंचने पर मजबूर कर दिया है. यहीं नहीं फिलहाल कई मामले सामने आए हैं जिनमें हार्ट अटैक के आते ही उनकी मौत हो जाती है.

Heart Attack in Winter: सर्दियों में दिल का दौरा पड़ने का मामला तेजी से बढ़ता है. भारत में लगभग हर रोज ऐसे केस सामने आ रहे है. जो लोगों को सोंचने पर मजबूर कर दिया है. यहीं नहीं फिलहाल कई मामले सामने आए हैं जिनमें हार्ट अटैक के आते ही उनकी मौत हो जाती है. ऐसे कई मामले कैमरा में कैद भी हुए हैं कि अचानक कोई इंसान हंसते, खेलते, चलते, नाजचे गिर जाता है और उनकी मौत हो जाती है. आइए इस विषय में विस्तार से जानते हैं.

क्यों होते हैं हार्ट अटैक?

ये मामला युवाओं में भी देखने को मिल रहे हैं. माना जा रहा कि ठंड के मैसम में हाई ब्लड प्रेशर, खराब खान पान की आदतें, व्यायाम ना करना और तनाव के कारण ऐसे मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. रिसर्च के अनुसार सर्दियों में जब बाहर का मौसम ठंडा होता है, तो बड़ी संख्या में लोग हार्ट अटैक के शिकार होने लगते हैं. आइए जानते हैं कैसे रखें अपने दिल का ख्याल.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button