गुजरात चुनाव: में नरेंद्र मोदी के बाद सबसे ज्यादा डिमांड किसकी? CM पटेल ने लिया आदित्यनाथ का नाम तो पाटिल बोले- अमित शाह

Gujarat Assembly Election 2022: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद में रोड शो की अगुआई की थी जो भाजपा के मुताबिक सबसे बड़ा रोड शो था। ये रोड शो करीब 54 किलोमीटर का था और शहर की 13 विधानसभा सीटों से होकर गुजरा था।
अहमदाबाद
Gujarat Assembly Election: गुजरात में दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए सोमवार (5 दिसंबर) को मतदान होंगे। राज्य में पहले चरण के लिए 89 सीट पर मतदान 1 दिसंबर 2022 को हुआ था। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है। इन सबके बीच लोगों ने सवाल उठाया कि गुजरात में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बाद सबसे लोकप्रिय चेहरा कौन सा है?
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) से हाल ही में जब दिल्ली के एक पत्रकार ने पूछा कि गुजरात की रैलियों में पीएम मोदी के बाद किस नेता की सबसे अधिक मांग है, तो पटेल ने मासूमियत से जवाब दिया कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पसंदीदा हैं। हालांकि, भाजपा के गुजरात प्रभारी, सी आर पाटिल (C R Paatil) ने किसी भी गलतफहमी से बचने के लिए जल्दी से बीच में ही टोकते हुए कहा कि स्टार आकर्षण निस्संदेह अमित शाह (Amit Shah) थे।
गुजरात चुनाव अभियान (Gujarat Election Campaign) पूरी तरह सेअमित शाह का शो: द इंडियन एक्स्प्रेस के कॉलम Inside Track में कूमी कपूर लिखती हैं, “वास्तव में गुजरात अभियान पूरी तरह से अमित शाह का शो है और अपने गृह क्षेत्र में शाह का कोई मुकाबला नहीं है। यहां तक कि आरएसएस के कार्यकर्ता, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और आयोजन सचिव बी एल संतोष भी राज्य में ज्यादा दिखाई नहीं दे रहे हैं।”
उन्होंने आगे लिखा, “अमित शाह यह प्रदर्शित करना चाहते हैं कि 27 साल के शासन के बावजूद वे अकेले दम पर 2017 से भी बड़ी जीत सुनिश्चित कर सकते हैं। इसके विपरीत विपक्षी दलों के टारगेट मामूली हैं। कांग्रेस 45 से 50 सीटों की उम्मीद कर रही है, जबकि आप का उद्देश्य कम से कम सौराष्ट्र में कांग्रेस की तुलना में अधिक वोट हासिल करना और एक राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता प्राप्त करना है।”
चुनाव प्रचार में जुटे BJP के दिग्गज नेता: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार अहमदाबाद में रोड शो की अगुआई की थी। यह रोड शो करीब 54 किलोमीटर लंबा था और शहर की 13 विधानसभा सीटों से होकर गुजरा था। वहीं, शनिवार कोउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से गुजरात को कांग्रेस से मुक्त करने की अपील करते हुए कहा था कि इससे सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
वहीं, दूसरी ओर एक साक्षात्कार में गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी की लोकप्रियता, राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान गुजरात के सर्वांगीण विकास और तुष्टीकरण कतई बर्दाश्त ना करने की नीति को पिछले 27 वर्षों में लोगों द्वारा बार-बार भाजपा पर विश्वास जताने का मुख्य कारण बताया। उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा अप्रत्याशित जीत दर्ज करेगी। क्योंकि लोगों को हमपर पूरा भरोसा है।