खेल

IND VS NZ : केन विलियम्सन की जगह कीवी टीम में शामिल हुआ धाकड़ खिलाड़ी… हांगकांग में जन्‍मे बल्लेबाज का कैसा है रिकॉर्ड? जानिए

 न्‍यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ नेपियर में खेले जाने वाले तीसरे टी20 (T20 Cricket) मैच से पहले टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह बल्‍लेबाज मार्क चैपमैन (Mark Chapman) को टीम में शामिल किया गया है.

तीसरे टी20 के लिए कीवी टीम में मार्क चैपमैन को शामिल किया गया है. (Pic : Blackcaps Twitter)

 

नई दिल्‍ली.

 

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीसरा टी20 मैच मंगलवार (22 नवंबर) को नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेला जाएगा. भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. इस अहम मुकाबले से पहले न्‍यूजीलैंड के नियमित कप्‍तान केन विलियम्‍सन (Kane Williamson) मेडिकल अप्वाइंटमेंट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे. विलियमसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर बल्‍लेबाज मार्क चैपमैन (Mark Chapman) को टीम में शामिल किया गया है.

हांगकांग के लिए किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्‍यू

मार्क चैपमैन का जन्म 27 जून 1994 को हांगकांग में हुआ था. 28 वर्षीय चैपमैन ने हांगकांग के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. 2015 में उन्होंने वनडे में यूएई और उसी साल नेपाल के खिलाफ टी20 डेब्यू किया. बाद में उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट में जगह बनाई। चैपमैन न्यूजीलैंड और हांगकांग के अलावा ऑकलैंड के लिए भी क्रिकेट खेल चुके हैं.

मार्क चैपमैन का टी20 में काफी अनुभव है. अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की बात करें तो चैपमैन ने 40 टी20 मैचों में 761 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 83 रन रहा है. इस फॉर्मेट में उन्होंने 3 हॉफ सेंचुरी लगाई हैं. सभी टी20 मुकाबलों की बात की जाए तो चैपमैन ने 115 मैचों में 2254 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. उनके टी20 के अनुभव को देखते हुए भारत के खिलाफ प्लेइंग 11 में उन्‍हें कीवी टीम में शामिल किया जा सकता है.

भारत के पास सीरीज जीतने का मौका

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीन टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं, दूसरे मैच में भारत ने सूर्यकुमार यादव के शतक की मदद से कीवी टीम को 65 रन से हराया था. तीसरा टी20 जीतकर भारत सीरीज अपने नाम कर सकता है. टी20 सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को ईडन पार्क में होगा. केन विलियम्‍सन वनडे सीरीज से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे.

 

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button