मनोरंजन

कार्तिक-कियारा की ‘सत्यप्रेम की कथा’ से नहीं होगा आयुष्मान-अनन्या की ‘ड्रीम गर्ल 2’ का क्लैश, जानें किसने बदली रिलीज डेट

आयुष्मान खुराना संग अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) और कार्तिक आर्यन संग कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem ki Katha) का क्लैश होने वाला था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

मुंबई

अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), दोनों ही ऐसे सितारें हैं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। आयुष्मान और कार्तिक की फिल्मों का दर्शकों को इंतजार रहता है। आयुष्मान खुराना संग अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) और कार्तिक आर्यन संग कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem ki Katha) का क्लैश होने वाला था, लेकिन इन में से एक फिल्म की रिलीज डेट बदल गई है, जिससे अब दोनों अलग अलग तारीख पर रिलीज होंगी, यानी सत्यप्रेम की कथा और ड्रीम गर्ल 2 का क्लैश रुक गया है।

एकता ने बदली ड्रीम गर्ल 2 की रिलीज डेट
याद दिला दें कि पहले सत्यप्रेम की कथा और ड्रीम गर्ल 2, 29 जून 2023 को रिलीज होनी वाली थीं। लेकिन अब एकता कपूर ने फैसला लिया है कि फिल्म ड्रीम गर्ल 2, 23 जून 2023 को रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साजिद नाडियाडवाला ने  एकता कपूर से फिल्म को सत्यप्रेम की कथा वाले दिन रिलीज नहीं करने की रिक्वेस्ट की तो वो मान गईं। ऐसे में अब दोनों फिल्मों की रिलीज के बीच एक हफ्ते का वक्त है।

डर या दोस्ती?
बता दें कि सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों की क्लैश को लेकर पहले काफी पोस्ट देखने को मिले थे, लेकिन अब जब दोनों फिल्मों की रिलीज डेट अलग हो गई है तो सिने लवर्स खुश हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक ओर जहां कुछ ट्विटर यूजर्स का कहना है कि कार्तिक के स्टारडम से एकता कपूर डर गई हैं तो दूसरी ओर कुछ ने लिखा है कि इससे ही अच्छा दोस्त कहते हैं और एकता की तारीफ करते हुए उन्हें ट्रूली सिनेमा लवर कह रहे हैं, दोनों फिल्मों को ऑडियंस और प्यार मिले तो बेहतर है अलग अलग रिलीज हो।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close