मनोरंजन

अब्दु रोजिक को जबरन पकड़ टीना दत्ता ने की ऐसी हरकत, यूजर्स बोले- ‘ये शोषण है’

बिग बॉस 16 के घर में टीना दत्ता ने अब्दु को जबरन गले लगाया और उनके गाल पर किस किया जिससे अब्दु असहज नजर आए। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद टीना दत्ता निशाने पर आ गई हैं।

मुंबई
ब्दु रोजिक इस वक्त बिग बॉस 16 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं। घर के अंदर और बाहर वह सभी के चहेते हैं। वीकेंड का वार पर सलमान खान ने उनकी खूब तारीफ की थी। 19 साल के अब्दु रोजिक के साथ कंटेस्टेंट कई बार बच्चों जैसा व्यवहार करते दिखे हैं। अब्दु ने बताया भी है कि वो बच्चे नहीं हैं बल्कि एक एडल्ट हैं। अब टीना दत्ता ने अब्दु को जबरन गले लगाया और उनके गाल पर किस किया जिससे अब्दु असहज नजर आए। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके बाद टीना दत्ता निशाने पर आ गई हैं।

टीना के व्यवहार से अब्दु दिखे परेशान

वायरल हो रहे वीडियो में अब्दु किचन के पास रखे कुर्सी पर बैठे रहते हैं। तभी टीना आकर उन्हें जबरन लगा लेती हैं और कहती हैं, ‘तुम्हारे पास से हमेशा अच्छी खुशबू आती रहती है।‘ अब्दु कहते हैं, ‘थैंक्यू।‘ इसके बाद टीना उनके गाल पर किस करती हैं। अब्दु उनका हाथ छुड़ाते हुए कहते हैं कि जिस तरह से उन्होंने टाइट पकड़ा है वह उन्हें मार देंगी। टीना जब फिर से उन्हें गले लगाती हैं तो अब्दु मना कर देते हैं। इतना कहते ही अब्दु कुर्सी से उतरकर वहां से चले जाते हैं।

टीना पर भड़के यूजर्स

 

ट्विटर पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और टीना के व्यवहार पर यूजर्स नाराजगी जता रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि यह किसी शोषण से कम नहीं है। अगर इसकी जगह किसी लड़के ने लड़की को किया होता तो हंगामा मच जाता। बिग बॉस में हिस्सा ले चुके वीजे एंडी कुमार ने कमेंट करते हुए कहा, ‘बिल्कुल सहमत हूं। अब यह शोषण है। टीना, अब्दु को अकेला छोड़ दो। अगर यह कोई लड़का, किसी लड़की के साथ करता तो पुलिस केस बन जाता। बिग बॉस प्लीज कुछ करिए।‘

अब्दु के सपोर्ट में यूजर्स

 

एक यूजर कहते हैं, ‘यह क्या बेवकूफी है। टीना तुम अब्दु को इतना असहज क्यों कर रही हो?’ एक यूजर कहते हैं, ‘इस घर की लड़कियों को अब्दु रोजिक को गले लगाना बंद करना चाहिए। वह 19 साल का लड़का है। यह बिल्कुल समझा जा सकता है कि वह कितना असहज हो रहा था जब टीना दत्ता उसे जबरदस्ती गले लगती है। मुझे खुशी है कि उसने उससे कह दिया कि बंद करो। यह अगर जेंडर बदला होता तो हर जगह हंगामा खड़ा हो जाता।‘ एक अन्य यूजर कहना था, ‘वो बच्चा नहीं है। उसे पता चलता है गुड टच या बैड टच, ये टीना जिस तरह उसे ट्रीट करती।‘

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button