क्राइम

पुलिस अधिकारी ने आरोपी की पत्नी का किया रेप,अपहरण, बलात्कार के आरोप में पुलिस इंस्पेक्टर सस्पेंड, मामला दर्ज

हैदराबाद में एक पुलिस इंस्पेक्टर को महिला का अपहरण और दुष्कर्म करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही उस पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टीम का गठन भी किया गया है.

 

हैदराबाद: 

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पुलिस इंस्पेक्टर के द्वारा एक विवाहित महिला के अपहरण, बलात्कार और हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित महिला ने वनस्थलीपुरम पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर के नागेश्वर राव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला ने आरोप लगाया है कि मैरेडपल्ली के सर्कल इंस्पेक्टर ने उसे बंधक बनाकर धमकी दी और उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

मामला वनस्थलीपुरम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार को दर्ज किया गया. पीड़िता ने बताया कि उसके पति के खिलाफ 2018 में मामला दर्ज हुआ जिसकी जांच इंस्पेक्टर नागेश्वर राव कर रहे थे. बाद में उसे राव ने अपने फार्महाउस में काम पर रख लिया. एक दिन जब उसका पति फार्महाउस पर काम करने गया था तब इंस्पेक्टर उसका अपहरण कर खेती की जमीन पर ले गया. हालांकि महिला ने इसकी खबर अपने पति को दी जिसपर उसके पति ने इंस्पेक्टर राव को फोन कर कहा कि अगर उसने उसके परिवार को तंग किया तो वह उसकी पत्नी को यह सब बता देगा.

इसके कुछ दिन बाद इंस्पेक्टर अन्य पुलिसवालों के साथ पीड़िता के घर आया और उसके पति को थाने ले जाकर मारा-पीटा और गांजे के पैकेट के साथ उसकी तस्वीर खींचकर धमकी दी कि अगर उसके घरवालों को कुछ भी पता चला तो उसे वह झूठे केस में फंसा देगा. बीते बुधवार को इंस्पेक्टर पीड़िता के घर पहुंचा और उसे मारा-पीटा जिसके बाद उसने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस बीच जब उसका पति घर पहुंचा तो उसने इंस्पेक्टर राव को मारा जिसपर राव ने उसके सिर पर वार किया.

इसके बाद इंस्पेक्टर राव उन दोनों को लेकर इब्राहिमपटनम के लिए निकला लेकिन रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया, जिसमें पीड़िता और उसका पति वहां से भाग निकले और वनस्थलीपुरम में इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मामले पर कार्रवाई करते हुए हैदराबाद पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने इंस्पेक्टर नागेश्वर राव को सस्पेंड कर दिया है और उसपर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है और राव को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा स्पेशल टीम का भी गठन कर दिया है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button