मनोरंजन

हेलन नहीं बल्कि इस शख्स के कारण सलीम खान और सलमा में आई थी दरार, 6 महीने तक सलमान खान की मां ने नहीं की थी बात

सलीम खान ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में बताया था कि एक शख्स की वजह से उनकी पत्नी सलमा खान ने उनसे करीब छह महीने तक बात नहीं की थी।

नई दिल्ली

बॉलीवुड के मशहूर स्क्रीन राइटर सलीम खान ने अपनी लिखी हुई फिल्मों हिंदी सिनेमा में जबरदस्त पहचान बनाई है। उनकी लिखी गई कई फिल्में तो ऐसी थीं, जिन्होंने बॉलीवुड सितारों को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था। उनकी फिल्मों में ‘जंजीर’, ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘त्रिशुल’ शामिल हैं। सलीम खान ने अपनी जिंदगी में दो शादियां कीं। उनकी पहली शादी सुशीला चरक यानी सलमा खान संग हुई थी और दूसरी शादी उन्होंने हेलन संग की थी। लेकिन खास बात तो यह है कि हेलन नहीं बल्कि किसी और शख्स की वजह से सलीम खान और सलमान खान की मां में दरार आ गई थी।

इतना ही नहीं, सलमान खान की मम्मी ने उस शख्स की वजह से सलीम खान से करीब छह महीने तक बात भी नहीं की थी। इस बात का खुलासा खुद सलीम खान ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में किया था। सलीम खान ने बताया था कि वो शख्स कोई और नहीं बल्कि उनके घर में काम करने वाले शख्स गंगा राम थे, जिन्हें उनकी पत्नी सलमा खान अपने साथ शादी के बाद लेकर आई थीं।

सलीम खानने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “सलमा जब घर छोड़कर आई थीं तो दहेज में इन्हें अपने साथ लेकर आई थीं। उनके पास और कुछ नहीं था, केवल वो ही थे। वो अभी तक हमारे साथ मौजूद हैं। हमारे यहां नौकर इस बात पर हैं कि अगर मैं इन्हें निकाल दूंगा तो इन्हें रखेगा कौन।” इसी बीच सोहेल खान ने गंगा राम को स्टेज पर भी बुलाया।

वहीं सलीम खान ने अपनी बात को बढ़ाते हुए आगे कहा, “एक मर्तबा मैंने इन्हें डांट दिया था। मेरी पत्नी मुझसे इतनी नाराज हो गईं कि उन्होंने छह महीने तक मुझसे बात नहीं की थी। इतना पावर है इनका घर में।” वहीं सोहेल खान ने गंगा राम के बारे में बात करते हुए कहा था, “वह सबसे स्वीट और ईमानदार इंसान हैं, जिनके साथ हम सब बड़े हुए हैं।”

बता दें कि सलीम खान ने हेलन संग साल 1981 में शादी की थी। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, “ऐसा नहीं था कि सलमा ने मेरे रिलेशनशिप को बहुत खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया था और इसके लिए मुझे धन्यवाद कहा था।” स्क्रीन राइटर ने इंटरव्यू में बताया था कि जैसे-जैसे समय बीता, घर के हालात भी बेहतर होते चले गए थे।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button