आसिम रियाज ने शहनाज गिल के डांस वीडियो पर कसा तंज? भड़के फैंस बोले- ये उम्मीद नहीं थी

आसिम रियाज के एक ट्वीट पर शहनाज गिल के फैन्स भड़क गए हैं। ट्विटर पर लोग आसिम को खरी-खोटी सुना रहे हैं और #ShameOnAsim ट्रेंड हो रहा है। उनका यह ट्वीट शहनाज गिल का एक डांस वीडियो वायरल होने के बाद आया था। दरअसल 27 दिसंबर को शहनाज का एक वीडियो आया जिसमें वह डांस करती दिखाई दे रही थीं। यह वीडियो उनके दोस्त की सगाई का है। आसिम रियाज ने ट्वीट में डांस क्लिप्स पर ही तंज कसा गया है। लोग उनके ट्वीट को शहनाज से जोड़कर देख रहे हैं। इस ट्वीट पर सिडनाज ही नहीं बल्कि आसिम के फैन्स भी नाराजगी जता रहे हैं।
Just saw few dancing clips … seriously people get over loved ones so soon ?
Kya baat
kya baat..…. #Newworld— Asim Riaz (@imrealasim) December 27, 2021
आसिम रियाज के एक ट्वीट ने लोगों को नाराज कर दिया है। उनका ट्वीट बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट शहनाज गिल पर तंज लग रहा है जिसे देखकर सिडनाज फैन्स भड़क गए हैं। दरअसल शहनाज गिल 26 दिसंबर को एक दोस्त की सगाई में गई थीं। वहां से उनकी एक डांस क्लिप वायरल हुई जिसमें वह ग्रुप के साथ ‘झिंगाट’ गाने पर डांस करती नजर आई थीं। आसिम ने ट्वीट में लिखा है, अभी कुछ डांस क्लिप्स देखे… सीरियसली लोग जिन्हें प्यार करते हैं उन्हें कितनी जल्दी भूल जाते हैं, क्या बात, क्या बात #NewWorld
Genuinely, not expected this from you Asim. I was your die hard fan from last 2 years. Seriously giving taunt to someone who's try to move on from bad days..
I'm very happy to see her like this because I also going through from this pain of losing someone ?
SHAME ON ASIM RIAZ
— G H A U S I A (@ghausiatifa) December 27, 2021
आसिम के ट्वीट पर लोगों ने जमकर नाराजगी जताई है। आसिम की ही एक फैन ने लिखा है, सच कहूं, आसिम तुमसे ये उम्मीद नहीं थी। मैं बीते 2 साल से आपकी फैन थी। कोई बुरे दिनों से मूव ऑन करने की कोशिश कर रहा है और उसे टॉन्ट देना… मुझे उसे (शहनाज को) ऐसे देखकर बहुत खुशी हुई क्योंकि मैं भी किसी को खोने के ऐसे ही दर्द से गुजर रही थी। शेम ऑन आसिम रियाज। इसी तरह कई फैन्स ने आसिम को खरी-खोटी सुनाई है।