Breaking News

कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- ये चुनाव जीतने की रणनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) ने पिछले करीब एक साल से अधिक समय से विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का ऐलान किया है. इसको लेकर संसद के अगले सत्र में विधेयक लाया जाएगा. तीनों कृषि

नई दिल्ली. 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा है बीजेपी ने रणनीति के तहत तीनों नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) को वापस लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए ये चाल चली है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस फैसले से लाखों किसानों को राहत मिलेगी. बता दें कि गुरु पर्व के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश के किसानों से माफी मांगते हुए तीनों नए कृषि कानूनों के वापसी का ऐलान किया था.

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘इस कानून को पहले वापस लिया जाना चाहिए था. बीजेपी ने 5 राज्यों में चुनाव जीतने की रणनीति से ये फैसला किया है. क्या बीजेपी पहले अध्यादेश नहीं ला सकती थी. ये चुनाव जीतने को लेकर बनाई गई योजना का हिस्सा है. पूरे देश के किसान इस कानून से परेशान थे.’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो बिना किसी के सलाह के कानून बनाते हैं. उन्होंने कहा, ‘वो किसी कैबिनेट को नहीं पूछते हैं. वो पहले कानून बनाते है फिर कैबिनेट को बताते हैं. उन्हें लगता है सब लोग उनके नाम पर चुन कर आए हैं. सब उनकी ही बात सुनते है. किसानों को पहले आपने तंग किया , किसानों के घर उजाड़ दिए. और अब आप कानून वापस ले रहे हैं.’

इससे पहले शुक्रवार को भी एक के बाद एक लगातार ट्वीट कर उन्होंने मोदी सरकार पर हमले किए थे. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘पीएम मोदी द्वारा कृषि कानूनों को निरस्त करना किसानों और भारत के लोगों के लिए बहुत बड़ी जीत है. अगर एक साल पहले यह फैसला लिया जाता तो इतने किसानों की जान बचाई जा सकती थी. पीएम मोदी को उनकी पीड़ा के लिए माफी मांगनी चाहिए. सितंबर 2020 से इन कानूनों पर अपने दृढ़ रुख के लिए मैं बधाई देता हूं राहुल गांधी को. भाजपा और मीडिया के कुछ वर्ग उन पर हमले करते रहे, लेकिन वे कभी डगमगाए नहीं.’

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button