मनोरंजन

Inside Edge 3: जानें कब और कहां देख पाएंगे विवेक ओबेरॉय और ऋचा चड्ढा की ‘इनसाइड एज 3’, मुंबई मैवरिक्स का होगा फैसला!

मुंबई

‘इनसाइड एज’ (Inside Edge) के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। ‘इनसाइड एज सीजन 3’ (Inside Edge Season 3) की प्रीमियर डेट का अमेजन प्राइम वीडियो ने ऐलान कर दिया है। वहीं ट्विटर पर इसके बाद से इनसाइज एज ट्रेंड भी कर रहा है। विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) स्टारर इस सीरीज के तीसरे पार्ट का फैन्स को बेसब्री से इंतजार था।

3 दिसंबर को होगा प्रीमियर
प्राइम वीडियो और एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ने घोषणा की है कि अमेज़न ओरिजिनल सीरीज इनसाइड एज के तीसरे सीजन का 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 3 दिसंबर को ग्लोबल प्रीमियर किया जाएगा। करण अंशुमन द्वारा तैयार और कनिष्क वर्मा द्वारा निर्देशित किए गए इस सीजन का मंच पहले से बड़ा है, दांव ऊंचे हैं और गेम हमेशा से कहीं ज्यादा पर्सनल हो चुका है। पहले दो सीजन की सफलता के बाद क्रिकेट की डार्क अंडरबेली का गवाह बनने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि सत्ता और लालच का अल्टीमेट गेम खुल गया है।

 

कनिष्क वर्मा का है निर्देशन
बता दें कि इनसाइड एज सीजन 3 का निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है। वहीं करण अंशुमन इसके क्रीएटर हैं। इसके साथ ही रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर इसके कार्यकारी निर्माता हैं। बता दें कि इस सीरीज में विवेक ओबरॉय और ऋचा चड्ढा के साथ ही तनुज विरवानी, सयानी गुप्ता, आमिर बशीर, अमित सियाल, सपना पब्बी सहित अन्य कलाकार भी नजर आएंगे।

 

मुंबई मैवरिक्स का होगा फैसला
‘इनसाइड एज 3′ के बारे में एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने कहा, “इनसाइड एज को दर्शकों और समीक्षकों की समान रूप से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने हमें एक और रोमांचक सीजन पेश करने के लिए प्रोत्साहित किया है। मुंबई मैवरिक्स के सफर को कालक्रम के अनुसार इतिहास में सजाते हुए इनसाइड एज का यह सीजन और भी दिलचस्प बन गया है। आखिरकार यह कई बाधाओं से जूझने वाली इस टीम की किस्मत का फैसला कर देगा।’

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button