उत्तरप्रदेश

कानपुर देहात में मालगाड़ी के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, कई ट्रेन के रूट्स बदले गए,

इटावा से कानपुर जा रही मालगाड़ी के 22 डिब्बे पलट गए. हादसा सुबह चार बजे हुआ. जानकारी मिलने पर जीआरपी और रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा. स्थानीय लोगों की मानें तो हादसा सुबह 4 बजे का है. वहीं, हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा डाउन लाइन पर आवागमन प्रभावित हुआ. रेलवे के अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं.

इटावा से कानपुर जा रही मालगाड़ी के 22 डिब्बे शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गए. बताया जाता है कि कानपुर देहात के अंबियापुर गांव के पास हादसा हुआ. इटावा से कानपुर जा रही मालगाड़ी के 22 डिब्बे पलट गए. हादसा सुबह चार बजे हुआ. जानकारी मिलने पर जीआरपी और रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा. स्थानीय लोगों की मानें तो हादसा सुबह 4 बजे का है. वहीं, हादसे के बाद दिल्ली-हावड़ा डाउन लाइन पर आवागमन प्रभावित हुआ. रेलवे के अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं.

इन ट्रेनों के रूट्स में परिवर्तन

  • 04411 भागलपुर–आनंद विहार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ- मुरादाबाद-गाजियाबाद के रास्ते चलेगी.
  • 02871 मगध एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज- फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी.
  • 02313 सियालदाह-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी.
  • 02581 बनारस- नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर अनवरगंज फर्रुखाबाद-शिकोहाबाद के रास्ते चलेगी.
  • 02301 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी.
  • 02423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी.
  • 02453 रांची-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी.
  • 02315 कोलकता-उदयपुर एक्सप्रेस कानपुर-अनवरगंज फर्रुखाबाद-मथुरा- अछनेरा के रास्ते चलेगी.
  • 02583 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस प्रयागराज-छिवकी -झांसी-आगरा-पलवल के रास्ते चलेगी.
  • 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी.
  • 02942 आसनसोल-भावनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग की जगह प्रयागराज-छिवकी -झांसी-आगरा के रास्ते चलेगी.
  • 02287 सियालदह-बीकानेर निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-झांसी-आगरा-पलवल-नई दिल्ली के रास्ते चलेगी.
  • 02815 पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस कानपुर-लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते चलेगी.
  • 05483 अलीपुरद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ-मुरादाबाद-दिल्ली के रास्ते चलेगी.
  • 02311 हावड़ा-कालका निर्धारित मार्ग के स्थान पर लखनऊ-मुरादाबाद-दिल्ली के रास्ते चलेगी.
  • 04218 चंडीगढ़-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर के रास्ते चलेगी.
  • 05956 दिल्ली-कामख्या एक्सप्रेस इटावा-ग्वालियर-झांसी-प्रयागराज छिवकी रास्ते चलेगी.
  • 04038 दिल्ली-कामख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-ग्वालियर-झांसी-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलेगी.
  • 02452 नई दिल्ली-कानपुर एक्सप्रेस इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर के रास्ते चलेगी.
  • 03484 दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर के रास्ते चलेगी.
  • 02876 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग के स्थान पर इटावा-मैनपुरी-फर्रुखाबाद-कानपुर रास्ते चलेगी.

नोट:- 15.10.2021 को यात्रा प्रारंभ कर रही गाड़ी (2180/2179) आगरा-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त.

(रिपोर्ट: कानपुर से आयुष तिवारी और प्रयागराज से एसके इलाहाबादी)

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button